×

Pakistan: पाक सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई कल तक के लिए टली, इमरान खान ने किया जंगी प्रदर्शन का ऐलान

Pakistan News: सुप्रीम कोर्ट ने विपक्षी दल पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के द्वारा दायर एक याचिका को खारिज कर दिया। अब अगली सुनवाई मंगलवार को होगी।

Krishna Chaudhary
Report Krishna ChaudharyPublished By Shreya
Published on: 4 April 2022 5:10 PM IST
Pakistan: पाक सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई कल तक के लिए टली, इमरान खान ने किया जंगी प्रदर्शन का ऐलान
X

पीएम इमरान खान (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

Pakistan News: संसद में अविश्वास प्रस्ताव (No Confidence Motion Dismissed) खारिज किए जाने और नेशनल एसेंबली भंग (Pakistan Parliament Dissolved) किए जाने के फैसले को लेकर इन दिनों पाकिस्तान में सियासी घमासान मचा हुआ है। विपक्षी पार्टियां पाक पीएम इमराम खान (PM Imran Khan) के इस कदम के खिलाफ देश की सर्वोच्च अदालत (Supreme Court) पहुंच चुकी हैं। सोमवार को हुई पहले दिन की सुनवाई में कोर्ट ने कहा कि संसद में जो कुछ भी हुआ है उसकी समीक्षा जरूरी है। हमने सभी पक्षों को नोटिस जारी किए हैं। अगली सुनवाई मंगलवार दोपहर साढ़े 12 बजे होगी।

इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने विपक्षी दल पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (Pakistan Peoples Party) के द्वारा दायर एक याचिका को खारिज कर दिया। दरअसल, याचिका में अनुरोध किया गया था कि इस मामले की सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) सभी 16 जजों की बेंच बनाए। पीपीपी (PPP) के इस मांग को तीन जजों की बेंच ने ये कहते हुए खारिज कर दिया कि, अगर विपक्ष को हम पर भरोसा नहीं है तो हमारे यहां मौजूद रहने का कोई मतलब नहीं।

प्रधानमंत्री इमरान खान (फाइल फोटो साभार- सोशल मीडिया)

इमरान ने साधा विपक्ष पर निशाना

पाकिस्तान की सियासत में इन दिनों अलग-थलग नजर आ रहे प्रधानमंत्री इमरान खान (Pak PM Imran Khan News) लगातार विपक्ष पर सख्त प्रहार कर रहे हैं। पाक पीएम ने विपक्ष द्वारा सुप्रीम कोर्ट जाने पर चुटकी लेते हुए कहा कि वे पिछले सालों से कह रहे थे कि इमरान खान की सरकार जनता के वादों पर खरी नहीं उतरी, इसने मुल्क को तबाह कर दिया। इसलिए इमरान खान को इस्तीफा देकर चुनाव लड़ना चाहिए। तो अब जब नेशनल एसेंबली भंग कर चुनाव कराने की तैयारी की जा रही है, तो ये लोग सुप्रीम कोर्ट क्यों चले गए? दरअसल ये लोग चाहते हैं कि अविश्वास प्रस्ताव के जरिए ही सत्ता बदली जाए।

पाक पीएम इमरान खान ने राजधानी इस्लामाबाद स्थित डी चौक पर अपनी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी (PTI) के कार्य़कर्ताओं के साथ जंगी प्रदर्शन करने का ऐलान किया है। बता दें कि लंबे समय तक सैन्य तानाशाह के गिरफ्त में रहे पाकिस्तान में लोकतांत्रिक सरकारों का हश्र काफी बुरा रहा है। फौज के चहेते के रूप में सत्ता पर काबिज हुए प्रधानमंत्र इमरान खान भी इस रवायत को तोड़ नहीं पाए।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Shreya

Shreya

Next Story