TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

पाकिस्तान में मचा सियासी बवाल: SC के फैसले को लेकर भारत का बयान, इस दिन हो सकती है अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग

Pakistan News: सुप्रीम कोर्ट ने अविश्वास प्रस्ताव रद्द करने के फैसले को असंवैधानिक बताते हुए उसे रद्द कर दिया है।

Rajat Verma
Written By Rajat VermaPublished By Monika
Published on: 8 April 2022 10:28 AM IST
Pakistan News
X

इमरान खान (photo: social media ) 

Pakistan News: पाकिस्तान में इन दिनों सियासी हालात बेहद ही असामान्य बने हुए हैं। एक ओर जहां इमरान खान (Imran Khan) अपनी गिरती सरकार को बचाने की कोशिश में लगे हुए हैं वहीं दूसरी ओर विपक्षी दल इमरान सरकार (Imran Khan Government) को गिराने के लिए पूरी कोशिश करते नजर आ रहे हैं।

इमरान खान के लिए इस वक़्त कुछ भी बेहतर नहीं चल रहा है, उन्होनें जैसे तैसे सदन में पेश अविश्वास प्रस्ताव (No confidence motion) को रद्द करते हुए सरकार तो बचा ली लेकिन इसी मामले में बीते दिनों उन्हें पाकिस्तानी सुप्रीम कोर्ट (Pakistani Supreme Court) से बड़ा झटका मिला। सुप्रीम कोर्ट ने अविश्वास प्रस्ताव रद्द करने के फैसले को असंवैधानिक बताते हुए उसे रद्द कर दिया है। जिसके चलते शनिवार 9 अप्रैल को सदन में इमरान खान सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान होना है। अब इस मामले पर भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता का बयान सामने आया है।

आपको बता दें कि बीते रविवार को पाकिस्तानी नेशनल असेंबली में इमरान सरकार के खिलाफ पेश हुए अविश्वास प्रस्ताव को सदन के डिप्टी स्पीकर कासिम खान सूरी ने रद्द कर दिया था, अपने इस फैसले के तहत डिप्टी स्पीकर ने कहा था कि यह अविश्वास प्रस्ताव इमरान खान की सरकार को गिराने के लिए "विदेशी साजिश" से जुड़ा है और इसलिए इसे स्वीकार नहीं किया जा सकता। डिप्टी स्पीकर के इस फैसले के कुछ समय बाद पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने प्रधानमंत्री इमरान खान की सलाह पर नेशनल असेंबली को भंग कर दिया था।

बीते दिन सर्वोच्च न्यायलय में सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने डिप्टी स्पीकर के फैसले को रद्द कर दिया है।

सामने आया भारत का बयान

भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची से हाल ही में पाकिस्तान के सियासी हालात पर पूछे गए एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होनें कहा कि यह उनका निजी मामला है लेकिन फिर भी हम इसपर अपनी नज़रें जमाए हुए हैं।



\
Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story