TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

इमरान की लुटेरी दोस्त: दुबई भागने के सवाल पर क्यों मचा हंगामा, 600 करोड़ की धांधली का आरोप

Pakistan News Today: फराह नाम की इस महिला को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी का करीबी दोस्त बताया जा रहा है।

Anshuman Tiwari
Written By Anshuman TiwariPublished By Praveen Singh
Published on: 6 April 2022 7:49 PM IST
Imran Khan Wife Friend Farah Khan
X

Imran Khan Wife Friend Farah Khan (Photo - Social Media)

Pakistan News Today: पाकिस्तान की सियासत में इन दिनों चल रही सियासी उठापटक के बीच एक महिला काफी चर्चाओं में है। फराह नाम की इस महिला को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी का करीबी दोस्त बताया जा रहा है। इमरान खान के प्रधानमंत्री बनने के बाद फराह की सत्ता के गलियारों में ऊंची पहुंची थी और इस दौरान उन पर करीब 600 करोड़ रुपए की धांधली किए जाने का आरोप लगाया जा रहा है। पाकिस्तान में सियासी उठापटक के बीच यह महिला रविवार को दुबई भाग निकली है।

पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव को खारिज करके नेशनल असेंबली को भंग किए जाने के मसले पर इन दिनों सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है। बुधवार को सुनवाई के दौरान इमरान के करीबी सांसद फवाद चौधरी फराह के संबंध में सवाल पूछे जाने पर भड़क गए और पत्रकार से ही उलझ गए। इसे लेकर जमकर हंगामा हुआ।

पति के बाद फराह भी दुबई भाग निकलीं

इमरान की करीबी बताई जा रही फराह के संबंध में पाकिस्तान के अखबार द डॉन ने विस्तृत रिपोर्ट प्रकाशित की है। इस रिपोर्ट के मुताबिक नेशनल असेंबली में इमरान की पकड़ कमजोर पड़ने के बाद फराह प्राइवेट जेट से दुबई भाग निकली है। फराह के पाकिस्तान छोड़ने से पहले ही उनके पति भी दुबई निकल चुके थे।

पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज़ की नेता रोमिना खुर्शीद ने प्राइवेट जेट में बैठे हुए फराह की फोटो भी शेयर की है। उन्होंने फराह के बगल में रखे बैग पर सबका ध्यान खींचते हुए उसकी कीमत 68 लाख रुपए बताई है। फराह पर सत्ता का करीबी बनकर 600 करोड़ रुपए की धांधली किए जाने का आरोप लगाया जा रहा है।

सोशल मीडिया पर लोग खड़े कर रहे सवाल

पाकिस्तान की सियासत में इन दिनों फराह की काफी चर्चा हो रही है और सोशल मीडिया पर तमाम लोग फराह की फोटो शेयर करके इमरान सरकार में की गई आर्थिक अनियमितताओं पर सवाल खड़े कर रहे हैं। एक यूजर का कहना है कि प्राइवेट जेट से दुबई जाने का खर्चा करीब 38 लाख रुपए है और इससे फराह की हैसियत का अंदाजा लगाया जा सकता है।

पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज़ के उपाध्यक्ष मरियम नवाज का आरोप है कि फराह ने अफसरों की ट्रांसफर और पोस्टिंग में जमकर वसूली की है। उनके इशारे पर ही अफसरों की पोस्टिंग और तबादले होते थे और इसके जरिए उन्होंने करीब 600 करोड़ रुपए की उगाही की है।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में फराह के सवाल पर हंगामा

फराह के मामले को लेकर बुधवार को सुप्रीम कोर्ट के सामने आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान भारी हंगामा हो गया। सुप्रीम कोर्ट में इन दिनों पाकिस्तान में चल रही सियासी उठापटक के संबंध में सुनवाई चल रही है और इमरान के करीबी सांसद फवाद चौधरी सुप्रीम कोर्ट के सामने प्रेस कॉन्फ्रेंस करने पहुंचे थे। वे विपक्ष पर लगातार हमले कर रहे थे मगर इस दौरान पाकिस्तान के एक वरिष्ठ पत्रकार ने इमरान की पत्नी बुशरा बीबी की दोस्त फराह के दुबई भागने के संबंध में सवाल कर दिया।

इस सवाल को सुनते ही फवाद चौधरी भड़क गए और सवाल पूछने वाले पत्रकार से बहस में उलझ गए। उन्होंने काफी गुस्से में पत्रकार पर भी तमाम आरोप लगा डाले। फवाद चौधरी के इस रुख से प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा ले रहे पत्रकार नाराज हो गए और उन्होंने बाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस का बायकॉट कर दिया। इमरान की पार्टी पीटीआई की ओर से अभी तक फराह के बारे में कोई टिप्पणी नहीं की गई है।



\
Admin 2

Admin 2

Next Story