TRENDING TAGS :
Pakistan PM Post: प्रधानमंत्री पद के लिए शाहबाज शरीफ और शाह महमूद कुरैशी का नामांकन पत्र स्वीकार
Pakistan PM Post: पाकिस्तान के नए पीएम के लिए शाह महमूद कुरैशी और पाकिस्तान मुस्लिम लीग- नवाज की ओर से पार्टी अध्यक्ष शहबाज शरीफ ने आवेदन किया है। जिसका फैसला कल सोमवार को होगा।
Pakistan PM Post: पाकिस्तान में सियासी हलचल इस समय जोरों पर हैं। ऐसे में इमरान (Imran Khan) खान के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफे के बाद अब पाकिस्तान में वज़ीर-ए-आज़म का पद खाली है, जिसको लेकर सोमवार को अंतिम फैसला लिया जाना है। वर्तमान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) पार्टी की सरकार के खिलाफ सदन में लाए गए अविश्वास प्रस्ताव के चलते इमरान खान (Imran Khan) विश्वास मत खो चुके हैं। इसके बाद अब इमरान खान की पार्टी पीटीआई की ओर से शाह महमूद कुरैशी (Shah Mehmood Qureshi) और पाकिस्तान मुस्लिम लीग- नवाज (PML- N) की ओर से पार्टी अध्यक्ष शहबाज शरीफ (Shahbaz Sharif) ने पाकिस्तान के अगले प्रधानमंत्री के लिए आवेदन किया है। जिसका फैसला कल सोमवार को सदन में किया जाएगा।
पंजाब प्रांत के सीएम पद पर भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं शाहबाज शरीफ
आपको बता दें कि PML-N की ओर से पाकिस्तान के अगले पीएम के लिए आवेदन करने वाले शाहबाज शरीफ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के भाई हैं तथा साथ ही वह पंजाब प्रांत के सीएम पद पर भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। वहीं दूसरी ओर पीटीआई की ओर से पीएम पद के आवेदक शाह महमूद कुरैशी पार्टी में बेहद अहम व्यक्ति के साथ ही पूर्व पीएम इमरान खान के बेहद करीबी मानें जाते हैं।
सदन में दोनों उम्मीदवारों के आवेदन की जांच की जाएगी
इस बीच पाकिस्तान के पीएम पद हेतु दो उम्मीदवार होने के चलते सदन में दोनों उम्मीदवारों के आवेदन की जांच की जाएगी और यदि इस दौरान कुछ गलत पाया जाता है तो आवेदन रद्द भी किया जा सकता है, यह जिम्मेदारी सदन के स्पीकर यानी अध्यक्ष की होती है। इसी के साथ यदि उम्मीदवार एक से अधिक है तो सदन में मौजूद सभी सांसदों के बीच समर्थन को लेकर मतदान होता है और इस मतदान में जिस किसी को बहुमत हासिल होगी वह देश का अगला प्रधानमंत्री घोषित कर दिया जाएगा।
बीते समय में इमरान खान (Imran Khan) के खिलाफ सदन में अविश्वास प्रस्ताव को सदन के डिप्टी-स्पीकर द्वारा यह कहकर रद्द कर दिया गया था कि इसमें विदेशी साज़िश शामिल है। हालांकि बाद में पाकिस्तानी सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद सदन को अपना निर्णय वापस लेना पड़ा, जिसके तहत सदन में अविश्वास प्रस्ताव पर हुई वोटिंग में इमरान खान विश्वास मत खो बैठे और उन्हें पाकिस्तान के पीएम पद से इस्तीफा देना पड़ा।
देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।