TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Pakistan Live Update : चीफ जस्टिस पहुंचे SC,संसद में हुई कार्रवाई का लिया गया संज्ञान, फैसला आज ही संभव

Pakistan Live Update : इमरान खान (Imran Khan) के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव नेशनल असेंबली से खारिज हो जाने के मामले में पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट में जल्द शुरू होगी सुनवाई।

Bishwajeet Kumar
Published on: 3 April 2022 4:05 PM IST
Supreme Court of Pakistan
X

पाकिस्तान का सुप्रीम कोर्ट (तस्वीर साभार : सोशल मीडिया)

Pakistan Live Update: प्रधानमंत्री इमरान खान (Prime Minister Imran Khan) के खिलाफ संसद से अविश्वास प्रस्ताव खारिज हो जाने के बाद से ही पाकिस्तान की सियासत (Pakistan Politics) में हलचल और तेज हो गई है। नेशनल असेंबली के डिप्टी स्पीकर द्वारा इमरान खान (Imran Khan) के खिलाफ प्रस्तावित अविश्वास प्रस्ताव को विदेशी ताकतों का हवाला देते हुए खारिज किए जाने के बाद इस मामले पर पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court of Pakistan) ने स्वतः संज्ञान लिया है। इस मामले में सुनवाई के लिए पाकिस्तान के चीफ जस्टिस सुप्रीम कोर्ट पहुंच चुके हैं। कुछ ही देर में इस मामले पर सुनवाई शुरू होगी।

नेशनल असेंबली भंग

पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में विपक्ष की ओर से इमरान खान सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था। जिस पर आज वोटिंग होना था लेकिन नेशनल असेंबली के डिप्टी स्पीकर ने अविश्वास प्रस्ताव को विदेशी ताकतों का हवाला देते हुए खारिज कर दिया। जिसके बाद इमरान खान ने पाकिस्तान के राष्ट्रपति से मिलकर नेशनल असेंबली को भंग करने का मांग किया। राष्ट्रपति ने भी तत्परता दिखाते हुए पाकिस्तान के नेशनल असेंबली को भंग कर दिया।

विपक्ष का हंगामा

डिप्टी स्पीकर द्वारा इमरान खान के खिलाफ प्रस्तावित अविश्वास प्रस्ताव को खारिज किए जाने के बाद विपक्ष आग बबूला हो गया। विपक्ष के नेताओं ने पाकिस्तान की संसद में जमकर हंगामा किया। इस दौरान विपक्ष के नेताओं ने स्पीकर के कुर्सी पर बैठ कर खुद ही संसद का सुनवाई करना शुरू कर दिया। नेशनल असेंबली में ऐसा होता देख कुछ देर के लिए पूरे असेंबली की बिजली काट दी गई। हालांकि कुछ दिन बाद माहौल थोड़ा शांत होने के बाद बिजली को वापस से चालू कर दिया गया।

सियासी हलचल पर पाक सेना का बयान

संसद में अविश्वास प्रस्ताव खारिज होते ही राष्ट्रपति ने तुरंत ही नेशनल असेंबली को भंग कर दिया। वहीं इसके बाद देश के सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले पर स्वतः संज्ञान ले लिया और सुनवाई के लिए चीफ जस्टिस सुप्रीम कोर्ट पहुंच भी चुके हैं। इस पूरे सियासी उठापटक में इतनी तेजी होने के कारण यह कयास लगाए जा रहे थे कि कहीं ना कहीं इस हलचल में पाकिस्तान की सेना का भी हाथ है। हालांकि पाकिस्तान सेना की ओर से इस पूरे सियासी हलचल को लेकर यह साफ कहा कि इन सब में सेना का कोई हस्तक्षेप नहीं है।

शहबाज शरीफ का आरोप

पाकिस्तान में मची सियासी हलचल पर शहबाज शरीफ (Shahbaz Sharif) ने इमरान खान पर बड़ा आरोप लगाया है। शाहबाज शरीफ ने कहा "इमरान खान ने आज जो किया यह पूरी तरह से संविधान के साथ धोखा है, इमरान खान गद्दार है।" नवाज शरीफ ने आगे कहा कि संसद में वोटिंग क्यों नहीं कराई गई? इससे इमरान की गद्दारी जायज होती है। संविधान की इस तरह से अवहेलना होना पाकिस्तान के लिए खतरे की घंटी है। अब सुप्रीम कोर्ट के फैसले का हमें इंतजार है।



\
Bishwajeet Kumar

Bishwajeet Kumar

Next Story