×

Pakistan: इमरान खान की पार्टी के सभी सदस्य नेशनल असेंबली से देंगे इस्तीफा, पार्टी का बड़ा फैसला

Pakistan News: पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान सहित पीटीआई के भी सदस्य नेशनल असेंबली से इस्तीफा दे देंगे और यह निर्णय पार्टी द्वारा लिया गया है।

Rajat Verma
Report Rajat VermaPublished By Shreya
Published on: 11 April 2022 4:35 PM IST (Updated on: 11 April 2022 4:52 PM IST)
Imran Khan
X

इमरान खान (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

Pakistan Political Crisis: पाकिस्तान में सियासी आंधी जोरों पर है। इस बीच इमरान खान (Imran Khan) द्वारा सदन में विश्वास मत खोने के बाद पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री (Pakistan New Prime Minister) की तलाश जारी है। इस पद को लेकर अब इमरान खान (Imran Khan News) की पार्टी पीटीआई (PTI) शाह महमूद कुरैशी (Shah Mahmood Qureshi) और पाकिस्तान मुस्लिम लीग- नवाज (Pakistan Muslim League-N) की ओर से पार्टी अध्यक्ष शहबाज शरीफ (Shehbaz Sharif) ने आवेदन किया है।

इस दौरान पाकिस्तान में सियासी धरपकड़ के बीच एक और बड़ी खबर आ रही है कि पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान सहित पीटीआई के भी सदस्य नेशनल असेंबली (Pakistan Assembly) से इस्तीफा दे देंगे और यह निर्णय पार्टी द्वारा लिया गया है।

इमरान खान की पार्टी के सभी सदस्य देंगे सदन से इस्तीफा

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के पार्टी सदस्यों ने नेशनल असेंबली यानी सदन से इस्तीफे की घोषणा की है। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान खान ने अपने इस फैसले के तहत विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि- "मैं अब इन लोगों के साथ सदन में नहीं बैठना चाहता।"

इसके अलावा इमरान सरकार में मंत्री मुराद सईद (Murad Saeed) ने विपक्ष पर हमलावर होते हुए अपना इस्तीफा देते कहा था कि- "इमरान खान को पीएम पद से हटाने के लिए हुई विदेशी साज़िश को समर्थन देने वाली ऐसी संसद में बैठना पाकिस्तान की अवाम और मतदाताओं का अपमान होगा।"

हालांकि, सूत्रों के हवाले और स्थानीय मीडिया की ओर से यह बहुत ही बड़ी खबर सामने आ रही है लेकिन आपको बता दें कि अभीतक इस बात की आधिकरिक पुष्टि नहीं हुई है कि पीटीआई के नेशनल असेंबली के सदस्यों के इस्तीफे सामूहिक रूप से होंगे या अलग-अलग।

कौन हैं पीएम पद के दो नए उम्मीदवार

इमरान खान के इस्तीफे के बाद खाली हुए पाकिस्तान के पीएम पद हेतु दो उम्मीदवारों ने अपना पर्चा दाखिल किया है। पाकिस्तान मुस्लिम लीग- नवाज (PML-N) की ओर से पार्टी अध्यक्ष शाहबाज शरीफ और पीटीआई की ओर से शाह महमूद कुरैशी पीएम पद के उम्मीदवार होंगे।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Shreya

Shreya

Next Story