×

पाकिस्तान में प्रदर्शन शुरू: इमरान खान के कुर्सी गंवाने के बाद गुस्से में पार्टी कार्यकर्ता, कर रहे विरोध

Pakistan Political Crisis Live Update : पाकिस्तान के नेशनल असेंबली में बहुमत ना साबित कर पाने के बाद इमरान खान (Imran Khan) की पार्टी PTI देशभर के अलग-अलग शहरों में आज प्रदर्शन कर रही है।

Bishwajeet Kumar
Published on: 10 April 2022 11:43 AM IST
Imran Khan party PTI protest
X

इमरान खान की पार्टी पीटीआई के कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन (तस्वीर साभार : सोशल मीडिया)

Pakistan Political Crisis : पाकिस्तान में प्रधानमंत्री की कुर्सी गंवाने के बाद इमरान खान (Imran Khan) की पार्टी पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ (Pakistan Tehreek-e-Insaf) देश के सभी शहरों में प्रदर्शन कर रही है। इमरान की पार्टी सबसे अधिक उग्र प्रदर्शन पाकिस्तान के इस्लामाबाद, लाहौर और सियालकोट में कर रही है। बता दें पाकिस्तान की राजनीति (Politics of Pakistan) में बीते कई दिनों से काफी उथल-पुथल भरा माहौल रहा। कल नेशनल असेंबली में विपक्ष ने इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया। जिसमें वोटिंग के दौरान इमरान खान अपना बहुमत साबित नहीं कर पाए और विपक्ष की ओर से फेंके गए अविश्वास प्रस्ताव वाले गेंद से इमरान आउट हो गए।

इमरान के सांसद फ्लोर टेस्ट के दौरान गायब

पाकिस्तान की नेशनल असेंबली कुल 342 सीटें हैं, इसमें बहुमत का आंकड़ा 172 है। विपक्षी पार्टियों की ओर से लगातार यह दावा किया जा रहा था कि इमरान खान बहुमत खो चुके हैं और जल्द से जल्द फ्लोर टेस्ट करवाया जाए। कल नेशनल असेंबली में हुए अविश्वास प्रस्ताव की वोटिंग के दौरान इमरान खान की पार्टी के कई सांसद गायब रहें। वोटिंग शुरू हुई और अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में कुल 174 वोट पड़े जो बहुमत के आंकड़े से 2 अधिक थे। लिहाजा इमरान खान को प्रधानमंत्री की कुर्सी गंवानी पड़ी।

महीनों से चल रहा था राजनीतिक ड्रामा

पाकिस्तान की राजनीति में एक महीने से अधिक वक्त तक राजनीतिक ड्रामा जारी रहा। विपक्ष की ओर से लगातार इमरान खान के अल्पमत में होने के दावे को लेकर एक बार पहले भी अविश्वास प्रस्ताव आने वाला था मगर उस दिन डिप्टी स्पीकर ने इसे विदेशी ताकतों का साजिश बताकर खारिज कर दिया। जिसके बाद पाकिस्तान के सियासी दलों ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाने को सोचा हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने स्वतः ही इस मामले पर संज्ञान लिया और सुनवाई के बाद यह फैसला सुनाया।

सुप्रीम कोर्ट ने कहा डिप्टी स्पीकर द्वारा लिया गया फैसला संविधान के विरुद्ध है। नेशनल असेंबली में इमरान खान को अविश्वास प्रस्ताव का सामना करना ही होगा। जिसके बाद कल नेशनल असेंबली में विपक्ष द्वारा अविश्वास प्रस्ताव पेश किया गया और इमरान खान हार गए। अंततः एक महीने से चला आ रहा पाकिस्तान का यह राजनीतिक ड्रामा खत्म हुआ। हालांकि इमरान की पार्टी अविश्वास प्रस्ताव में हार का सामना करने के बाद आज देश भर में प्रदर्शन कर रही है।

Bishwajeet Kumar

Bishwajeet Kumar

Next Story