TRENDING TAGS :
Rogue Nation पाकिस्तान में कोई सरकार 5 साल नहीं चली, इमरान के बाद सेना का होगा कब्ज़ा!
Pakistan: इमरान के खिलाफ दुश्मन एक हो चुके हैं। कहा ये भी जा रहा कि सेना (Army) भी चाहती है कि इमरान की विदाई हो जाए। इमरान का आरोप है कि अमेरिका उन्हें पद पर देखना नहीं चाहता।
Pakistan: पाकिस्तान (Pakistan) पर शाप है कि वहां कोई सरकार (Government) अपना कार्यकाल पूरा नहीं करती। इसके ताजा शिकार इमरान खान (Imran Khan) बन चुके हैं। इमरान के खिलाफ दुश्मन एक हो चुके हैं। कहा ये भी जा रहा कि सेना (Army) भी चाहती है कि इमरान की विदाई हो जाए। इमरान का आरोप है कि अमेरिका उन्हें पद पर देखना नहीं चाहता।
अब जो भी हो लेकिन पाकिस्तान अपनी परंपरा को ही आगे बढ़ा रहा है।
-तख्तापलट और फांसी, राजनीति का गेम ओवर
-तारीख 16 अक्टूबर 1951 को पीएम लियाकत अली खान की रैली में हत्या। पीएम बने सिर्फ 4 साल 63 दिन।
-सैन्य शासन के बाद 1973 में ज़ुल्फिकार अली भुट्टो पीएम बनें। 5 साल का कार्यकाल पूरा नहीं।
-जनरल जिया उल हक ने तख्तापलट किया राष्ट्रपति बन गए। अली भुट्टो को 4 अप्रैल 1979 को देशद्रोह में फांसी।
-हक वर्ष 1988 तक राष्ट्रपति रहे विमान दुर्घटना में मौत।
-नवाज शरीफ 3 बार पीएम बने। पांच साल सरकार नहीं चली।
-1988 में बेनजीर पीएम बनीं। वे किसी इस्लामी देश की पहली महिला पीएम थीं। 1990 में सरकार को बर्ख़ास्त किया गया। 1993 में फिर पीएम बनीं। 1996 में दोबारा सरकार बर्ख़ास्त। उन्होंने 1999 में पाकिस्तान छोड़ दिया। 18 अक्टूबर 2007 में पाकिस्तान लौटीं। 27 दिसम्बर 2007 को चुनाव रैली में हत्या कर दी गई।
अक्टूबर 1998 में नवाज शरीफ ने परवेज मुशर्रफ (Pervez Musharraf) को आर्मी चीफ बनाया। 1999 में मुशर्रफ ने तख्तापलट किया। शरीफ को फांसी की सजा सुना दी गई। सऊदी अरब सामने न आया होता तो शरीफ अबतक जन्नती हो चुके थे।
वर्ष 2013 में शरीफ फिर पीएम बनें। परवेज मुशर्रफ पर मुकदमा चलाया गया और मुशर्रफ को फांसी की सजा हुई थी। माफ भी हुई। दुनिया की पहली सेना जो कारोबार करती है, पाकिस्तानी सेना के पास इस समय डेढ़ लाख करोड़ का कारोबार है। 2016 में रक्षामंत्री ख़्वाजा आसिफ ने सदन में बताया की पाकिस्तानी सेना की कारोबारी संस्था फौजी फाउंडेशन, शाहीन फाउंडेशन, आर्मी वेलफेयर ट्रस्ट और डिफेन्स हाउसिंग अथॉरिटीज के पास 50 से ज्यादा प्रोजेक्ट, यूनिट और कॉलोनी हैं।
सेना जनरल इंश्योरेंस, एविएशन सर्विस, सीएनजी कंपनी, फ़र्टिलाइज़र, चीनी मिल, हाउसिंग स्कीम, रेस्त्रां और बीज के कारोबार में भी शामिल है। शाहीन फाउंडेशन मेडिकल सर्विस, एडवरटाइजिंग, एविएशन कॉलेज, एयरपोर्ट सर्विस, ऐरोट्रेडर, निटवियर सहित कई कारोबार का संचालन कर रही है।
फौजी फाउंडेशन द्वारा संचालित डिफेन्स हाउसिंग अथॉरिटी देश की सबसे बड़ी रियल इस्टेट कंपनियों में शुमार की जाती है। रावलपिंडी, कराची, लाहौर, इस्लामाबाद, मुलतान, बहावलपुर, पेशावर क्वेटा में इसके पास जो जमीन हैं उसकी कुल कीमत दो लाख करोड़ से ज्यादा है।
सेना है असली सरकार
जब से पाकिस्तान का जन्म हुआ है सेना ही सरकार पर हावी रही है। कभी वो परदे के पीछे से पीएम को कठपुतली बना के सरकार चलाती है, तो जब उसको लगता उसकी कठपुतली उसे आंख दिखा रही तो तख्तापलट करने में देर नहीं लगाती। इस समय भी इमरान से सेना की नाराजगी किसी से छुपी नहीं है।
राजनीतिक बदहाली
जैसा भारत और अन्य देशों में होता है कि सरकार कई कंपनी चलाती और उससे काफी बड़ी मात्रा में धनराशी मिलती है। इससे मिले पैसे को सरकार विकास योजनाओं पर खर्च करती है। लेकिन पाकिस्तान में ये सब काम सेना करती है। इसका बुरा पहलु ये है की जो भी सरकार बनती है, उसके पास पैसा नहीं होता कि वो जनता के लिए मूलभूत जरूरतों के लिए खर्च कर सके।
इमरान के साथ क्या हो रहा
इमरान ने नए पाकिस्तान का वादा किया। लेकिन उसे पूरा करने के लिए न पैसा था न ही उनकी ऐसी भावना दिखी। सेना भी खफा है। नवाज शरीफ और भुट्टो की पार्टी कभी एकदूसरे की राजनैतिक दुश्मन थीं, वो अब इमरान के खिलाफ एक हो चुकी हैं। अब या तो देश में चुनाव होंगे या फिर एक बार फिर सैन्य शासन वापस आएगा। जो भी हो हार तो पाकिस्तान की जनता की ही होनी है।
क्या इमरान भी जाएंगे जेल (Will Imran also go to jail)
जैसा पाकिस्तान का हाल है, तो बहुत उम्मीद है कि नई सरकार भी इमरान पर मुकदमा चला सकती है। जैसा वहां कि सरकार करती रही हैं। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि इमरान की तीसरी पत्नी बुशरा की सबसे खास सहेली फराह खान पर भ्रष्टाचार के संगीन आरोप हैं। इमरान सरकार के दौरान फराह खान उर्फ फरहत शहजादी उर्फ फराह गुज्जर की संपत्ति 23 करोड़ से बढ़ 97 करोड़ हो गई है।
विपक्ष का आरोप है कि इमरान की पत्नी बुशरा ने भी 6 अरब से अधिक का काला धन जमा किया है। इसके बाद इमरान, बुशरा और फराह के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले में जाँच हो सकती है, और दोषी पाए जाने पर इमरान को जेल।