×

Pakistan Political Crisis: पाकिस्तानी संसद में अजीब हालात, विपक्ष ने अपना स्पीकर चुनकर शुरू की कार्यवाही

Imran Khan: पाकिस्तान (Pakistan) के संसद में आज इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव खारिज हो जाने के बाद विपक्ष के नेताओं ने नेशनल असेंबली पर कब्जा कर खुद का स्पीकर चुन लिया है।

Bishwajeet Kumar
Published on: 3 April 2022 3:27 PM IST
Pakistan Political Crisis Parliament of Pakistan
X

Pakistan Political Crisis : पाकिस्तान का संसद (तस्वीर साभार : सोशल मीडिया) 

Pakistan Political Crisis : पाकिस्तान की राजनीति (Pakistan politics) में इस वक्त बड़ा उठापटक मचा हुआ है। जहां एक खोज पाकिस्तान के संसद (Parliament of Pakistan) के डिप्टी स्पीकर ने प्रधानमंत्री इमरान खान (Prime Minister Imran Khan) के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को विदेशी ताकतों का हवाला देते हुए खारिज कर दिया। वहीं दूसरी ओर डिप्टी स्पीकर के इस फैसले के बाद से ही विपक्ष के नेताओं का गुस्सा फूट रहा है। विपक्ष के नेता इस वक्त संसद पर कब्जा जमा कर अयाज सादिक को स्पीकर चुन लिया है।

मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट

इमरान खान (Imran Khan) के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पाकिस्तान (Pakistan) की संसद से खारिज हो जाने के बाद विपक्षी दलों ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया। वहीं इस मामले पर स्वता संज्ञान लेते हुए पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट (Pakistan Supreme Court) के चीफ जस्टिस ने कई जजों के साथ अपने आवास पर एक बड़ी बैठक बुलाई है। माना जा रहा इस बैठक के बाद सुप्रीम कोर्ट पाकिस्तान के मौजूदा सियासी हलचल को लेकर कोई बड़ा फैसला सुना सकता है।

मामले पर सेना का बयान

पाकिस्तान की संसद में इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव खारिज हो जाने के बाद मामले पर सुप्रीम कोर्ट की ओर से लगातार सक्रियता दिखाए जाने के कारण यह कयास लगाए जा रहे थे कि इन सब में कहीं ना कहीं पाकिस्तान की सेना (Pakistan Army) हस्तक्षेप कर रही है। लेकिन इस मामले को लेकर सेना ने अपना बयान जाते जारी करते हुए कहा है कि आज जो भी हुआ वह राजनीतिक प्रक्रिया है। देश में मौजूद सियासी हलचल से पाकिस्तानी सेना का कोई लेना देना नहीं है।

संसद और मंत्रिमंडल दोनों भंग

संसद के डिप्टी स्पीकर द्वारा अविश्वास प्रस्ताव पारित किए जाने के तुरंत बाद प्रधानमंत्री इमरान खान ने राष्ट्रपति से मुलाकात किया। इस मुलाकात में उन्होंने राष्ट्रपति से संसद भंग करने का मांग किया। जिसके बाद राष्ट्रपति ने पाकिस्तान की नेशनल असेंबली को भंग कर दिया। हालांकि इस मामले को पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने स्वत संज्ञान में लिया है और जल्द ही कोर्ट इस पर कोई बड़ा फैसला सुना सकता है। नेशनल असेंबली के भंग होने के अलावा प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपनी कैबिनेट को भी भंग कर दिया है।

90 दिन में होगा चुनाव

अविश्वास प्रस्ताव खारिज तथा नेशनल असेंबली के भंग होने के तत्काल बाजी पाकिस्तान के सूचना मंत्रालय ने यह कहा कि 90 दिनों के भीतर देश में चुनाव होगा। बता दें अविश्वास प्रस्ताव खारिश होने के तुरंत बाद ही प्रधानमंत्री इमरान खान ने देश को संबोधित करते हुए कहा कि पाकिस्तान की जनता चुनाव की तैयारी करे।

Bishwajeet Kumar

Bishwajeet Kumar

Next Story