TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Pakistan Political Crisis: पाक PM इमरान खान पर लटक रही गिरफ्तारी की तलवार, PTI नेता शेख रशीद का दावा

Imran Khan: पाकिस्तान के संसद में आज इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया जाएगा। इसी बीच इमरान की पार्टी के नेता शेख रशीद ने कहा इमरान गिरफ्तार हो सकते हैं।

Bishwajeet Kumar
Published on: 3 April 2022 12:24 PM IST
Imran Khan
X

 इमरान खान (तस्वीर साभार : सोशल मीडिया) 

Pakistan Political Crisis : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Prime Minister Imran Khan) की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। जहां एक और आज उनके खिलाफ पाकिस्तान (Pakistan) की संसद में अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग होना है। वहीं दूसरी ओर इमरान खान (Imran Khan) पर गिरफ्तारी की तलवार भी लटक थी दिख रही है। इमरान खान के गिरफ्तारी की बात खुद उनके पार्टी के नेता और पाकिस्तान के गृह मंत्री शेख रशीद (Sheikh Rashid) ने कहा है।

इमरान की हो सकती है गिरफ्तारी : शेख रशीद

अविश्वास प्रस्ताव के बीच पाकिस्तान के गृह मंत्री और इमरान खान के बेहद करीबी माने जाने वाले पीटीआई के नेता शेख रशीद ने कहा है कि इस वक्त पाकिस्तान में लोकतंत्र खतरे में है। अगर इमरान खान संसद में बहुमत नहीं साबित कर पाते हैं तो उनकी गिरफ्तारी हो सकती है।

इस्लामाबाद में हिंसा की आशंका

इमरान खान ने कुछ दिन पहले राष्ट्र के नाम संबोधन किया था। जिसमें वह लोगों से अपील करते आ रहे थे कि पाकिस्तान के बेहतर भविष्य के लिए लोग सड़क पर उतर कर शांति तौर पर मेरे समर्थन में प्रदर्शन करें। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए इस्लामाबाद समेत देश के कई शहरों में हाई अलर्ट जारी किया गया है। वहीं इस्लामाबाद में धारा 144 लगा दिया गया है।

हिंसा की आशंका को देखते हुए इस्लामाबाद में आम लोगों के लिए सभी रास्तों को बंद कर दिया गया है। मेट्रो और बस सेवाओं को आज के लिए पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। साथ ही सड़कों पर जवानों की तैनाती की गई है। वहीं कई जगह पानी के टैंकरों को खड़ा किया गया है ताकि आग लगने के हालात में तत्काल काबू पाया जा सके। वहीं संसद की सुरक्षा के लिए भी चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है।

मरियम नवाज का ट्वीट

पाकिस्तान में दोपहर 2 बजे के करीब इमरान खान अविश्वास प्रस्ताव का सामना करेंगे। जिसके लिए पक्ष और विपक्ष के समर्थन वाले सांसद अपने-अपने पार्टी को वोट करेंगे। अविश्वास प्रस्ताव से पहले ही मरियम नवाज ने ट्वीट किया। उन्होंने ट्वीट में लिखा कि "पाकिस्तान में अच्छे दिन आने वाले हैं, पाकिस्तान के लोगों को बधाई।"





\
Bishwajeet Kumar

Bishwajeet Kumar

Next Story