TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

पाकिस्तान से बड़ी खबर: इमरान खान 15 दिन तक बने रहेंगे पीएम, प्रेसिडेंट का आदेश

Pakistan Today News: पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने कहा है कि पाकिस्तान के संविधान के अनुच्छेद 224 ए के तहत कार्यवाहक पीएम की नियुक्ति तक इमरान खान प्रधानमंत्री बने रहेंगे।

Neel Mani Lal
Written By Neel Mani LalPublished By Vidushi Mishra
Published on: 4 April 2022 9:45 AM IST
पाकिस्तान प्रधानमंत्री इमरान खान: pakistan pm imran khan government in big crisis Many MPs left
X

पाकिस्तान प्रधानमंत्री इमरान खान (Social media)

Pakistan Ki Taza Kahab: इमरान खान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पद पर 15 दिन तक बने रहेंगे। पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने कहा है कि पाकिस्तान के संविधान के अनुच्छेद 224 ए के तहत कार्यवाहक पीएम की नियुक्ति तक इमरान खान प्रधानमंत्री बने रहेंगे। अल्वी ने एक ट्वीट में कहा - इमरान अहमद खान नियाज़ी, पाकिस्तान के इस्लामी गणराज्य के संविधान के अनुच्छेद 224 ए (4) के तहत कार्यवाहक प्रधानमंत्री की नियुक्ति तक प्रधानमंत्री के रूप में बने रहेंगे।

अल्वी का ये कदम पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष इमरान खान की पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के रूप में हुई नियुक्ति की अधिसूचना रद्द किए जाने के बाद आया है। जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, नेशनल असेंबली के भंग होने के बाद देश के कैबिनेट डिवीजन की ओर से इस संबंध में एक बयान जारी किया गया था।

नेशनल असेंबली के डिप्टी स्पीकर कासिम सूरी द्वारा पीटीआई अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को खारिज करने और इसे "असंवैधानिक" करार देने के बाद डी-नोटिफिकेशन नोटिस आई थी।

नेता विदेश जाने लगे

इस बीच इमरान की पत्नी बुशरा बीबी की करीबी दोस्त फराह खान नेशनल असेंबली के भंग होने के बाद दुबई के लिए रवाना हो गई हैं। संयोग से उन पर पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो-जरदारी और पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज की उपाध्यक्ष मरियम नवाज सहित विपक्षी नेताओं द्वारा 'भ्रष्टाचार' में शामिल होने का आरोप लगाया गया था।स्थानीय मीडिया रिपोर्टों से संकेत मिलता है कि पीटीआई के अन्य नेताओं ने भी विदेश जाना शुरू कर दिया है।

अमेरिकी मंत्री का नाम उछला

इस बीच इमरान खान ने दावा किया है कि अमेरिकी प्रशासन में दक्षिण और मध्य एशियाई मामलों के सहायक विदेश मंत्री डोनाल्ड लू उनकी सरकार को गिराने की विदेशी साजिश में शामिल थे। इमरान खान ने दावा किया कि डोनाल्ड लू ने अमेरिका में पाकिस्तान के राजदूत असद मजीद को चेतावनी दी थी कि अगर पाकिस्तान के पीएम अविश्वास मत से बच गए तो इसके निहितार्थ होंगे।



\
Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story