TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

बोरिस के बाद पाक प्रधानमंत्री इमरान खान भी कोरोना पाजिटिव !

ताजा आंकड़े के अनुसार पाकिस्तान में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 1,193 पहुंच गई है। स्वास्थ्य सेवाओं के मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार सिंध में 421 मरीज, पंजाब में 408, बलूचिस्तान में 131, खैबर पख्तूनख्वा (केपी) में 123, गिलगित-बाल्टिस्तान (जीबी) में 84, इस्लामाबाद में 25 और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में एक मामला सामने आया है।

राम केवी
Published on: 27 March 2020 6:52 PM IST
बोरिस के बाद पाक प्रधानमंत्री इमरान खान भी कोरोना पाजिटिव !
X

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान कोरोना पाजिटिव पाए गए। इमरान खान में मिला कोरोना पाजिटिव। ये है इस समय की सबसे बड़ी खबर। इस बात की सबसे पहले जानकारी नोबर्ट इलेक्स ने ट्वीट कर दी।



पाकिस्‍तान की माली हालत इन दिनों खस्‍ता होती जा रही है। पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने अभी कुछ ही दिन पहले कहा था कि कोरोना को लेकर पाकिस्तान में लाक डाउन की जरूरत नहीं है। कोरोना से निपटने के लिए इमरान ने एक खरब से ज्‍यादा रुपये के आर्थिक पैकेज का तो ऐलान कर दिया था लेकिन इसे देने के लिए उनके पास पैसे का संकट है। इस संकट से निपटने के लिए इमरान सरकार आईएमएफ, विश्‍वबैंक और एडीबी से मदद मांगने में लगी है।

ताजा आंकड़े के अनुसार पाकिस्तान में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 1,193 पहुंच गई है। स्वास्थ्य सेवाओं के मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार सिंध में 421 मरीज, पंजाब में 408, बलूचिस्तान में 131, खैबर पख्तूनख्वा (केपी) में 123, गिलगित-बाल्टिस्तान (जीबी) में 84, इस्लामाबाद में 25 और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में एक मामला सामने आया है।

पाकिस्‍तान में अब तक नौ लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 28 लोग ठीक हो गए हैं और पांच मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है। कोरोना वायरस संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित सिंध में नए मामलों में कमी आई है जबकि पंजाब, बलूचिस्तान, खैबर पख्तूनख्वा और संघीय राजधानी क्षेत्र में नए मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। प्रधानमंत्री इमरान खान गुरुवार को इस्लामाबाद में एक पृथक केन्द्र गए और राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष ने उन्हें वहां के प्रबंधों से अवगत कराया।

सिंध में जुमे की नमाज पर लगी रोक

इस बीच पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइन्स (पीआईए) ने घोषणा की कि उन यात्रियों के लिए विशेष प्रीमियम उड़ानों का संचालन किया जायेगा, जिन्हें तुरंत घर लौटने की आवश्यकता है। इन उड़ानों का संचालन केवल एक तरफ पाकिस्तान से होगा। यह निर्णय 26 मार्च से दो अप्रैल तक प्रभावी रहेगा। कोरोना संकट को देखते हुए पाकिस्‍तान के सिंध प्रांत में जुमे की नमाज पर रोक लगा दी गई है।



\
राम केवी

राम केवी

Next Story