×

जयशंकर के POK वाले बयान पर बिलबिलाया Pakistan, विदेश मंत्री पर गलत बयानबाजी का लगाया आरोप, उल्टे भारत को बताया Kashmir हड़पने वाला

लंदन में भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर के Kashmir पर दिए गए बयान पर पाकिस्तान ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। पाकिस्तान के प्रवक्ता शफकत अली खान ने जयशंकर के POK पर दिए गए बयान को आधारहीन बताया और भारत को कश्मीर पर 77 साल से कब्जा करने का आरोप लगाया।

Newstrack          -         Network
Published on: 7 March 2025 8:40 AM IST
India-Pakistan Flag
X

India-Pakistan Flag (Photo: Social Media)

Pakistan on Kashmir: लंदन में भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर के कश्मीर पर दिए गए बयान से पाकिस्तान तिलमिला उठा है। पाकिस्तान ने जयशंकर के पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर को लेकर दिए गए बयान को आधारहीन करार दिया है। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता शफकत अली खान ने कहा कि भारत को कश्मीर पर झूठे दावे करने के बजाय उस हिस्से को छोड़ देना चाहिए, जिस पर वह पिछले 77 साल से कब्जा किए हुए है।

शफकत ने कहा, "हम लंदन के चैथम हाउस में जयशंकर के बयान को खारिज करते हैं। पीओके का मामला विवादित है, और जयशंकर गलत तरीके से बयानबाजी कर रहे हैं। भारत ने सेना के बल पर स्थिति बदलने की कोशिश की है, लेकिन इससे वास्तविकता नहीं बदलेगी।" उन्होंने यह भी कहा कि सेना के बल पर कश्मीर के लोगों की समस्याएं हल नहीं हो सकतीं।

क्या कहा था विदेश मंत्री ने

लंदन में चैथम हाउस में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान पाकिस्तान के एक पत्रकार ने जयशंकर से सवाल किया था, "भारत ने कश्मीर पर अवैध रूप से कब्जा किया है, जिससे लोग विरोध कर रहे हैं। क्या नरेंद्र मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ अपनी दोस्ती का इस्तेमाल कश्मीर मुद्दे को हल करने के लिए कर सकते हैं?" इस सवाल के जवाब में जयशंकर ने कहा था कि भारत ने कश्मीर मुद्दे को काफी हद तक सुलझा लिया है। उन्होंने कहा, "आर्टिकल 370 को हटाना पहला कदम था, उसके बाद विकास, आर्थिक गतिविधि और सामाजिक न्याय को बहाल करना दूसरा कदम था। अच्छे मतदान प्रतिशत के साथ वोटिंग कराना तीसरा कदम था। पाकिस्तान द्वारा कब्जाए गए कश्मीर का हिस्सा वापस आ जाए तो कश्मीर की समस्या पूरी तरह से हल हो जाएगी।" जयशंकर ने यह भी कहा था कि पाकिस्तान ने जिस हिस्से (POK) पर कब्जा किया है, उसकी वापसी का भारत इंतजार कर रहा है। इस हिस्से के भारत में शामिल होने से जम्मू-कश्मीर में पूरी शांति स्थापित हो जाएगी।

Shivam Srivastava

Shivam Srivastava

Next Story