×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

आतंकवाद को लेकर देश पर लगाए गए आरोपों को पाकिस्तान ने किया खारिज

By
Published on: 25 Aug 2017 10:07 AM IST
आतंकवाद को लेकर देश पर लगाए गए आरोपों को पाकिस्तान ने किया खारिज
X
पाकिस्तान ने गुरुवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आतंकवाद को लेकर देश पर लगाए गए आरोपों को खारिज किया। प्रधानमंत्री शाहिद खाकन अब्बासी की अध्यक्षता

इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने गुरुवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आतंकवाद को लेकर देश पर लगाए गए आरोपों को खारिज किया। प्रधानमंत्री शाहिद खाकन अब्बासी की अध्यक्षता में सैन्य अधिकारियों और नेताओं की गुरुवार को उच्चस्तरीय बैठक हुई, जिसमें अफगानिस्तान और दक्षिण एशिया पर ट्रंप के रुख पर प्रतिक्रिया दी।

यह भी पढ़ें: ट्रंप ने दी पाकिस्तान को चेतावनी, बोले- आतंकियों के लिए बना रखा स्वर्ग

ट्रंप ने सोमवार रात को अपने संबोधन में कहा, "हम पाकिस्तान को अरबों रुपयों की मदद दे रहे हैं लेकिन वह अपने ही घर में आतंकवादियों को पनाह दे रहा है।"

पाकिस्तान के समाचार पत्र द डॉन के मुताबिक, गृह मंत्री अहसान इकबाल, विदेश मंत्री ख्वाजा आसिफ, ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ समिति के अध्यक्ष जुबेर हयात, सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा, वायुसेना प्रमुख मार्शल सोहेल अमान, नौसेना प्रमुख एडमिरल मुहम्मद जकाउल्लाह भी चार घंटे तक चली इस बैठक में शामिल हुए।

-आईएएनएस



\

Next Story