×

कोरोना वैक्सीन नहीं लगवाई तो ब्लॉक होगा 'सिम कार्ड', इस देश की सरकार ने लिया फैसला

पाकिस्तान के सिंध प्रांत की सरकार ने मंगलवार को एक घोषणा की। सरकार ने कहा कि कोविड-19 टीका (Covid-19 Vaccine) लगवाने से इनकार करने वालों के मोबाइल सिम कार्ड बंद किये जायेंगे।

Network
Newstrack NetworkPublished By Ashiki
Published on: 16 Jun 2021 7:31 AM IST
sim card block
X

कांसेप्ट इमेज (फोटो- सोशल मीडिया)

कराची: कोरोना महामारी (Coronavirus) की जंग में वैक्सीन को सुरक्षा का कवच माना जा रहा है, लेकिन कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) को लेकर अब भी लोगों में विश्वास की कमी है। ऐसे लोगों से निपटने के लिए देश-दुनिया की सरकारों को तमाम तरह के हथकंडे अपनाने पड़ रहे हैं।

कहीं पर प्रोत्साहन के तौर पर वैक्सीन लगवाने वालों को तमाम तरह के गिफ्ट दिए जा रहे हैं तो कहीं पर वैक्सीन न लगवाने वालों की सैलरी रोकी जा रही है। लेकिन क्या आपने कभी ये सोचा है कि अगर आपने कोरोना वैक्सीन नहीं लगवाई तो आपका सिम कार्ड बंद हो जायेगा? जी हां एक देश की सरकार ने बिल्कुल ऐसा ही फैसला लिया है।

वैक्सीन नहीं तो सिम ब्लॉक

ऐसा कदम पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की सरकार ने उठाया है। पाकिस्तान के सिंध प्रांत की सरकार ने पंजाब प्रांत की सरकार से प्रेरणा लेते हुए मंगलवार को एक घोषणा की। सरकार ने कहा कि वह कोविड-19 टीका (Covid-19 Vaccine) लगवाने से इनकार करने वालों के मोबाइल सिम कार्ड बंद करेगी।


सूचना मंत्री ने की घोषणा

जियो टीवी की खबर के के मुताबिक सिंध के सूचना मंत्री सैयद नासिर हुसैन शाह ने यहां राजधानी में एक टीकाकरण केंद्र (vaccination center) का उद्घाटन करने के बाद इस निर्णय की घोषणा की। उन्होंने कहा कि टीका न लगवाने वालों के मोबाइल सिम कार्ड ब्लॉक किए जाएंगे। बता दें कि पंजाब सरकार द्वारा ऐसा ही कदम उठाए जाने के कुछ दिन बाद यह फैसला लिया गया है।

पाकिस्तान में कोरोना के मामले

बता दें कि पाकिस्तान (Pakistan) में मंगलवार को 15 फरवरी के बाद पहली बार एक दिन में 1,000 से कम मामले सामने आए। इस दौरान कुल 838 लोग संक्रमित पाए गए, जिसके बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या 943,027 हो गई. देश में संक्रमण की दर 2.39 प्रतिशत है। एक दिन में 59 रोगियों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 21,782 हो गई है। खबर के अनुसार बीते 24 घंटे में कुल 1,576 लोगों के संक्रमण से उबरने के बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 880,316 हो गई है। उपचाराधीन मरीजों की संख्या 40,929 है।



Ashiki

Ashiki

Next Story