×

Pakistan Train Hijack: पाकिस्तान में हाईजैक कांड, जाफर एक्सप्रेस पर BLA का हमला, 450 यात्रियों की जिंदगी दांव पर

Pakistan Train Hijack: पाकिस्तान में बलोच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने अब तक का सबसे बड़ा हमला करते हुए जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को हाईजैक कर लिया।

Newstrack          -         Network
Published on: 12 March 2025 7:43 AM IST
Pakistan Train Hijack
X

Pakistan Train Hijack

Pakistan Train Hijack: पाकिस्तान में बलोच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने अब तक का सबसे बड़ा हमला करते हुए जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को हाईजैक कर लिया। इस दौरान बलोच विद्रोहियों ने ट्रेन में सवार 450 से अधिक यात्रियों को बंधक बना लिया, जिनमें 140 पाकिस्तानी सैनिक शामिल थे। हमले के बाद से ही पाकिस्तानी सेना और विद्रोहियों के बीच भीषण गोलीबारी जारी है।

104 बंधकों को कराया गया मुक्त

पाकिस्तानी सेना ने एक बड़े अभियान के तहत अब तक 104 बंधकों को छुड़ा लिया है। बचाए गए लोगों में 58 पुरुष, 31 महिलाएं और 15 बच्चे शामिल हैं। सेना की कार्रवाई में अब तक BLA के 23 लड़ाके मारे गए हैं, जबकि कई अन्य घायल हुए हैं। दूसरी ओर, कई पाकिस्तानी सैनिकों के भी मारे जाने की खबर है, हालांकि सेना ने अभी तक आधिकारिक आंकड़े जारी नहीं किए हैं।

कैसे हुआ हमला?

जाफर एक्सप्रेस ट्रेन, जो क्वेटा से पेशावर जा रही थी, को बोलन क्षेत्र में विद्रोहियों ने निशाना बनाया। पहले से तैयार योजना के तहत रेलवे ट्रैक को विस्फोटक से उड़ा दिया गया, जिससे ट्रेन को रुकना पड़ा। इसके बाद, BLA की आत्मघाती इकाई 'मजीद ब्रिगेड' ने ट्रेन को हाईजैक कर लिया और इसे पास की सुरंग में ले गए। विद्रोहियों ने सेना, पुलिस, एटीएफ और आईएसआई के कर्मियों को टारगेट बनाया, क्योंकि ये सभी छुट्टी पर अपने घर लौट रहे थे।

पाकिस्तान के लिए बढ़ी मुश्किलें

इस हमले के बाद पाकिस्तान सरकार की मुश्किलें बढ़ गई हैं। बलोच विद्रोही पिछले कई वर्षों से अलग बलूचिस्तान की मांग कर रहे हैं और अब उनके साथ सिंधी अलगाववादी भी जुड़ रहे हैं। हाल ही में बलोच संगठनों और सिंधी विद्रोहियों की बैठक हुई थी, जिसमें पाकिस्तान और चीन के खिलाफ एक बड़ा अभियान चलाने की योजना बनाई गई थी।

CPEC प्रोजेक्ट पर मंडराया खतरा

पाकिस्तान में चीन-पाकिस्तान इकोनॉमिक कॉरिडोर (CPEC) परियोजना के खिलाफ बलोच और सिंधी विद्रोही लगातार हमले कर रहे हैं। बलोच विद्रोही इस प्रोजेक्ट को अपने संसाधनों पर कब्जे के रूप में देखते हैं और इसे रोकने के लिए हथियारबंद संघर्ष कर रहे हैं।

सेना का ऑपरेशन जारी, हवाई हमले की संभावना

पाकिस्तानी सेना ने इस हमले के जवाब में बड़ा ऑपरेशन छेड़ दिया है। हालांकि, जब सेना ने एयरस्ट्राइक की योजना बनाई, तो BLA ने चेतावनी दी कि अगर ऐसा किया गया तो वे सभी 140 सैनिकों को मार देंगे। इस चेतावनी के बाद, सेना ने जमीनी ऑपरेशन तेज कर दिया है और इलाके में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात कर दिए गए हैं।

Sonali kesarwani

Sonali kesarwani

Content Writer

Content Writer

Next Story