×

पकिस्तान में भी होगी नोटबंदी, 5000 के नोट होंगे चलन से बाहर

Rishi
Published on: 20 Dec 2016 1:10 AM GMT
पकिस्तान में भी होगी नोटबंदी, 5000 के नोट होंगे चलन से बाहर
X

इस्लामाबाद : भारत के पीएम नरेंद्र मोदी के साहसिक नोटबंदी के कदम को दुनिया भर से समर्थन मिल रहा है। वहीँ अब पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी नोटबंदी की मांग तेजी पकड़ने लगी है। देश की संसद ने प्रस्ताव पारित कर 5000 के नोट बंद करने का प्रस्ताव बहुमत से पारित कर दिया है।

मुस्लिम लीग के सांसद उस्मान सैफउल्ला खान ने प्रस्ताव सीनेट में रखा जिसे उच्च सदन में बहुमत मिला। प्रस्ताव के समर्थन में दलील दी गयी कि बड़ा नोट बंद किए जाने से जनता में बचत की आदत को बढ़ावा मिलेगा और वो अपना पैसा बैंक में जमा करने लगेगी। इससे देश में चलने वाली समानांतर अर्थव्यवस्था पर भी नकेल कसी जा सकेगी।

वहीँ देश के कानून मंत्री जाहिद हामिद ने कहा इस नोटबंदी से बड़ी समस्या सामने आएगी। इसके बंद होने से लोग विदेशी मुद्रा रखने लगेंगे। आपको बता दें पाकिस्तान में इस समय 3.4 लाख करोड़ रुपये मूल्य के नोट चलन में हैं। इनमें से 1.02 लाख करोड़ रुपये पांच हजार के नोट के रूप में हैं। देश में नोटबंदी कबसे लागू होगी, इस बारे में अभी कोई अधिकारिक घोषणा नहीं की गयी है।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story