×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

लात-घूंसे पाकिस्तान संसद में: महिला MLA में जमकर पटकंप-पटकी, देखें ये शर्मनाक Video

Pakistan Assembly Video: पाकिस्तान देश के पंजाब प्रांत में विधानसभा सत्र के दौरान महिला विधायक एक दूसरे से भिड़ गईं। इस दौरान महिला विधायकों में हमकर हाथापाई हुई।

Rajat Verma
Report Rajat VermaPublished By Vidushi Mishra
Published on: 4 April 2022 9:29 AM IST
pakistan national assembly
X

 नेशनल असेंबली (फोटो-सोशल मीडिया)

Pakistan Assembly Video: पाकिस्तान के सियासी हालात इन दिनों बिल्कुल भी ठीक नहीं चल रहे हैं। आए दिन कोई न कोई ऐसी घटना सामने आ रही है जिससे देश में मची सियासी उथल-पुथल उजागर हो रही है। ऐसे में एक हालिया मामले के मुताबिक पाकिस्तान देश के पंजाब प्रांत में विधानसभा सत्र के दौरान महिला विधायक एक दूसरे से भिड़ गईं। इस दौरान महिला विधायकों में हमकर हाथापाई हुई।

इस घटना से जुड़ा एक वीडियो बेहद ही तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

1 मिनट से अधिक समय के इस वायरल वीडियो में महिला विधायकों के बीच जारी झड़प और लड़ाई को रखने के लिए एक आदमी लड़ाई को रोकने के लिए हस्तक्षेप करता हुआ दिखाई देता है, लेकिन तभी एक दूसरा आदमी आगे आकर उसे इस मामले में शामिल न होने के लिए कहता है।

पाकिस्तानी सियासत के लिए यह वक़्त बिल्कुल भी अनुकूप नहीं है, इस झड़प मामले के पहले पाकिस्तान के राष्ट्रपति अल्वी ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की सलाह पर नेशनल असेंबली भंग करने के साथ ही पीएम इमरान खान ने पंजाब के गवर्नर चौधरी मोहम्मद सरवर को बर्खास्त कर दिया था, जिसे पाकिस्तान के कानूनी विशेषज्ञों द्वारा संविधान का उल्लंघन बताया गया है।

पिछले शुक्रवार को पंजाब के मुख्यमंत्री सरवर का इस्तीफा स्वीकार कर लिया था और तब से यह पद खाली था तथा इसी दौरान पंजाब प्रांत विधानसभा में नेता के चयन को लेकर ही महिला विधायकों के बीच हाथापाई और झड़प का मामला सामने आया है।

इस दौरान महिला विधायकों में हुई कहा-सुनी, झड़प और हाथापाई के साथ ही पंजाब प्रांत के सांसदों के बीच जमकर मारपीट भी हुई है।



\
Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story