पाकिस्तान का आरोप- इस्लामाबाद-काबुल संबंधों को नुकसान पहुंचा रहा भारत

aman
By aman
Published on: 8 Jun 2017 2:53 PM GMT
पाकिस्तान का आरोप- इस्लामाबाद-काबुल संबंधों को नुकसान पहुंचा रहा भारत
X
पाकिस्तान का आरोप- इस्लामाबाद-काबुल संबंधों को नुकसान रहा भारत

इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने गुरुवार (08 जून) को आरोप लगाया कि इस्लामाबाद-काबुल के संबंधों को नुकसान पहुंचाने के लिए भारत 'राज्य प्रायोजित आतंकवाद' को बढ़ावा दे रहा है। विदेश विभाग के प्रवक्ता नफीस जकारिया ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा, 'आतंकवाद की मुसीबत से निपटने के लिए पाकिस्तान तथा अफगानिस्तान को एक-दूसरे के साथ मिलकर समन्वयपूर्वक काम करने की जरूरत है।'

जकारिया ने कहा, कि 'अफगानिस्तान 40 वर्षों से भी अधिक समय से संकट से घिरा रहा है, जिससे आतंकवाद को पनाह मिली है।' पाकिस्तानी अखबार 'डॉन के मुताबिक, जकारिया ने कहा, 'आतंकवाद के कारण अफगानियों को काफी मुसीबतें झेलनी पड़ी हैं, इसलिए हमें भी।'

पाकिस्तान को सबसे ज्यादा प्रभावित किया

उन्होंने कहा, 'अस्थिर अफगानिस्तान ने किसी भी अन्य देश की तुलना में पाकिस्तान को सर्वाधिक प्रभावित किया है। पाकिस्तान, अफगानिस्तान की अगुवाई और उसके स्वामित्व में शांति तथा सुलह समझौते की प्रक्रिया में विश्वास करता है।'

आईएएनएस

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story