×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

पाकिस्तान के मादक पदार्थ नियंत्रण मंत्री महर का निधन

‘रेडियो पाकिस्तान’ की खबर के अनुसार महर (52) का पंजाब प्रांत के मुजफ्फरगढ़ जिले के खानगढ़ गांव में निधन हुआ। महर 2002 से 2004 तक सिंध के मुख्यमंत्री रहे। कराची के पास गिज़री स्थित उनके निवास पर अप्रैल में हुई एक संदिग्ध डकैती में वह घायल हो गए थे।

Roshni Khan
Published on: 21 May 2019 5:53 PM IST
पाकिस्तान के मादक पदार्थ नियंत्रण मंत्री महर का निधन
X

लाहौर: पाकिस्तान के मादक पदार्थ नियंत्रण विभाग के संघीय मंत्री एवं सिंध के पूर्व मुख्यमंत्री सरदार अली मोहम्मद महर का मंगलवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया।

मीडिया की खबरों में यह दावा किया गया है।

ये भी देंखे:स्वराज एससीओ विदेश मंत्रियों की बैठक के लिए किर्गिस्तान पहुंचीं

‘रेडियो पाकिस्तान’ की खबर के अनुसार महर (52) का पंजाब प्रांत के मुजफ्फरगढ़ जिले के खानगढ़ गांव में निधन हुआ।

महर 2002 से 2004 तक सिंध के मुख्यमंत्री रहे। कराची के पास गिज़री स्थित उनके निवास पर अप्रैल में हुई एक संदिग्ध डकैती में वह घायल हो गए थे।

खबर के अनुसार राष्ट्रपति आरिफ अल्वी और प्रधानमंत्री इमरान खान ने उनके निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है।

ये भी देंखे:जम्मू में अतिक्रमण हटाने को लेकर पुलिस और लोगों में संघर्ष

महर 2018 आम चुनाव में एनए-205 घोटकी निर्वाचन क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर नेशनल असेंबली के लिए चुने गए।

अपनी जीत के बाद उन्होंने इमरान खान के नेतृत्व वाली ‘पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ’ का दामन थाम लिया और 2018 सितम्बर में मंत्रिमंडल के सदस्य बने।

(भाषा)



\
Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story