×

फलस्तीन के राष्ट्रपति ने नए सरकार को शपथ दिलाई

फलस्तीन राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने गाजा के हमास शासक के आलोचक रहे और इजराइल के साथ सतत शांति वार्ता के एक समर्थक की अगुवाई वाली नई सरकार को शपथ दिलाई। 

Vidushi Mishra
Published on: 14 April 2019 12:12 PM IST
फलस्तीन के राष्ट्रपति ने नए सरकार को शपथ दिलाई
X

रमल्ला: 13 अप्रैल फलस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने गाजा के हमास शासक के आलोचक रहे और इजराइल के साथ सतत शांति वार्ता के एक समर्थक की अगुवाई वाली नई सरकार को शपथ दिलाई।

वेस्ट बैंक स्थित फलस्तीनी प्राधिकरण के प्रमुख अब्बास ने शनिवार को प्रधानमंत्री मोहम्मद इश्तयेह की अगुवाई में एक नई कैबिनेट को शपथ दिलाई।

यह भी देखे:कठुआ से मोदी लाइव- मोदी के विरोध में उनको राष्ट्रवाद गाली नजर आने लगा है

इश्तयेह की नियुक्ति से फलस्तीनी प्राधिकरण और हमास के बीच की दरार चौड़ी होने की संभावना है। हमास इस्लामी सैन्य समूह है जो गाजा पट्टी पर शासन करता है।

भाषा



Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story