TRENDING TAGS :
पनामा पेपर्स लीक मामला: शरीफ बोले- मैंने तो हर पैसे का दिया हिसाब
पाकिस्तान के पीएम नवाज शरीफ गुरुवार को अपने परिवार की संपत्ति से संबंधित पनामा पेपर्स मामले की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट के फैसले के अनुरूप संयुक्त जांच दल (जेआईटी) के समक्ष पेश हुए।
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पीएम नवाज शरीफ गुरुवार को अपने परिवार की संपत्ति से संबंधित पनामा पेपर्स मामले की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट के फैसले के अनुरूप संयुक्त जांच दल (जेआईटी) के समक्ष पेश हुए।
यह भी पढ़ें ... पनामा पेपर लीक मामले में JIT के सामने पेश हुए पाक PM नवाज शरीफ
नवाज शरीफ ने कहा, "आज मैं केवल संयुक्त जांच दल (जेआईटी) के समक्ष अपना रुख प्रस्तुत करने के लिए पेश हुआ हूं।" उन्होंने कहा कि उनकी संपत्तियों के स्रोतों की जानकारी पहले ही संबंधित अधिकारियों को सौंप दी गई है।
यह भी पढ़ें ... नवाज के राजनीतिक अंत की अंतिम कील बनेगा पनामागेट
उन्होंने कहा, "पाकिस्तान की न्यायपालिका के लिए यह एक ऐतिहासिक दिन। मैं और मेरे पूरे परिवार ने जवाबदेही के लिए खुद को पेश किया है।
परिवार द्वारा तीसरी बार कोर्ट में पेश होने की बात कहते हुए नवाज ने कहा, "क्या मेरे अलावा पाकिस्तान का कोई भी परिवार जवाबदेही के लिए पेश हुआ है?"
नवाज ने जेआईटी के समक्ष अपना रुख रखते हुए कहा, "मेरे निजी व्यवसायों का संघीय राजकोष के साथ कुछ लेना-देना नहीं है और इससे कई फर्क नहीं पड़ता कि मेरे प्रतिद्वंदी कितने षड्यंत्र रचते हैं, वह सफल नहीं होंगे।"
'द न्यूज इंटरनेशनल' की रिपोर्ट के अनुसार, जेआईटी के समक्ष पेश होने से पहले उन्होंने वित्तमंत्री इसहाक दार, गृहमंत्री चौधरी निसार अली खान, रक्षामंत्री ख्वाजा आसिफ, उनके भाई और पंजाब के मुख्यमंत्री शहबाज शरीफ और अन्य वरिष्ठ सलाहकारों व निकट सहयोगियों से मुलाकात की।
शरीफ जांच दल के समक्ष पेश होने वाले पहले पाकिस्तानी पीएम हैं। जेआईटी अपनी कार्यवाही को फेडरल ज्यूडिशियल एकेडमी (एफजेए) में कर रहा है। 08 जून को जेआईटी ने शरीफ को समन जारी कर गुरुवार को अपने समक्ष पेश होने का आदेश दिया था।
जेआईटी ने 28 मई को पीएम के बड़े बेटे हुसैन नवाज से भी सवाल किए थे। हुसैन अब तक जेआईटी के समक्ष पांच बार पेश हो चुके हैं। वहीं, नवाज के छोटे हेटे हसन भी जांच दल के समक्ष पेश हो चुके हैं।
यह भी पढ़ें ... पनामा पेपर : पड़ोसी ‘शरीफ’ के बेटे से जेआईटी की पूछताछ, जब बेटा ऐसा तो बाप….
पनामा पेपर्स मामले में 20 अप्रैल के अपने फैसले में सुप्रीम कोर्ट ने जेआईटी का गठन किया था और पीएम, उनके बेटों और इस मामले से संबंधित किसी भी अन्य व्यक्ति को उस धनशोधन के आरोपों की जांच के लिए बुलाने का अधिकार दिया था, जिसके माध्यम से लंदन के पार्क लेन इलाके के चार अपार्टमेंट खरीदे गए थे।
--आईएएनएस