TRENDING TAGS :
शरीफ ने 2016 में कहा था, 'दोषी साबित हुआ तो इस्तीफा दे दूंगा'
इस्लामाबाद : सर्वोच्च न्यायालय द्वारा अयोग्य ठहराए गए प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने पिछले साल कहा था कि अगर उनके खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप साबित हो गए, तो वह अपने पद से इस्तीफा दे देंगे।
ये भी देखें:पनामा केस में SC ने नवाज शरीफ को ठहराया दोषी, पीएम पद से दिया इस्तीफा
अप्रैल 2016 में टेलीविजन पर जारी एक संबोधन में शरीफ ने कहा, "मेरे खिलाफ कर से संबंधित भ्रष्टाचार का आरोप लगाने वालों को मैं चुनौती देता हूं कि वे आगे आएं और मेरे खिलाफ सबूत पेश करें। अगर आरोप साबित हुए, तो मैं अपने पद से तत्काल इस्तीफा दे दूंगा।"
ये भी देखें:अपना भारत से बोले राम गोविंद चौधरी, ‘चुप नहीं बैठेंगे, सरकार से हम डरने वाले नहीं’
उस वक्त शरीफ बेहद गुस्से में दिखाई पड़े थे और अपने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों, मीडिया व परवेज मुशर्रफ की हुकूमत सहित किसी को नहीं बख्शा था। बाकी की आलोचना उन्होंने इमरान खान के लिए बचा ली थी।
सर्वोच्च न्यायालय ने विदेश में परिवार के नाम अवैध संपत्ति रखने के मामले में शुक्रवार को अपने फैसले में शरीफ को प्रधानमंत्री पद के अयोग्य करार दिया।
ये भी देखें:नवाज की शराफत पर दाग क्या लगा, पीएम पद पर खींचतान शुरू, भाई सबसे आगे