TRENDING TAGS :
डोमिनिकन रिपब्लिक में प्राइवेट जेट क्रैश में 9 लोगों की मौत, इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान हुआ हादसा
डोमिनिकन गणराज्य (Dominican Republic) की राजधानी सेंटो डोमिंगो (Santo Domingo) से एक दुखद घटना सामने आई। दरअसल, यहां बुधवार को एक निजी जेट विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई।
डोमिनिकन गणराज्य (Dominican Republic) की राजधानी सेंटो डोमिंगो (Santo Domingo) से एक दुखद घटना सामने आई। दरअसल, यहां बुधवार को एक निजी जेट विमान के दुर्घटनाग्रस्त (Private Jet Crash) होने से कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है, कि इस प्लेन का लास अमेरिका एयरपोर्ट (Las Americas Airport) पर इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान हादसा हुआ।
इस संबंध में प्लेन के ऑपरेटर हेलिडोसा एविएशन ग्रुप ने जानकारी दी है, कि लास अमेरिका एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान यह हादसा हुआ था। हादसे में मारे गए 9 लोगों में सात पैसेंजर्स और क्रू के दो सदस्य हैं। एविएशन ग्रुप ने ट्विटर पर पोस्ट किए एक बयान में इसकी जानकारी दी है।
उसने बताया, कि प्लेन में 6 विदेशी नागरिक सवार थे। इसके अलावा एक डोमिनिक का ही व्यक्ति था। हालांकि यह जानकारी नहीं दी गई कि मरने वाले विदेशी किस देश के नागरिक थे। फ्लाइट राडार 24 के मुताबिक, यह प्लेन डोमिनिकन गणराज्य में ला इसाबेला इंटरनेशनल एयरपोर्ट से फ्लोरिडा जा रही थी। इसी दौरान इमरजेंसी लैंडिंग हुई। बताया जा रहा है कि टेकऑफ के ठीक 15 मिनट बाद ही यह विमान हादसे का शिकार हो गया।