×

वर्ष 2018 में विमान दुर्घटना से 556 लोगों की असमय मौत हुई

सबसे भीषण विमान हादसा इंडोनेशिया में अक्टूबर में हुआ जब लॉयन एयर विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया और 189 यात्रियों की मौत हो गई। जबकि 2017 व्यवसायिक उड़ानों के लिहाज से इतिहास का सबसे सुरक्षित साल रहा। यदि हम पिछले 20 सालों पर नजर डालें तो इसमें सुधार देखने को मिला है।

Rishi
Published on: 2 Jan 2019 10:49 AM IST
वर्ष 2018 में विमान दुर्घटना से 556 लोगों की असमय मौत हुई
X

एम्सटर्डम : बीता वर्ष 2018 विमान दुर्घटना में होने वाली मौतों में वृद्धि के लिए याद किया जाएगा लेकिन ये बात भी जानने लायक है कि बीता वर्ष नौवें सुरक्षित स्थान पर है।

ये भी देखें : मुलायम हुए कठोर सबके सामने अखिलेश की लगा दी क्लास, बोले कुछ ऐसा

नीदरलैंड्स स्थित एविएशन सेफ्टी नेटवर्क के मुताबिक, विमान दुर्घटनाओं में 2018 में 556 लोगों की मौत हुई है जबकि 2017 में यह आंकड़ा 44 था।

ये भी देखें : इस पोस्टर पर रणवीर सिंह ने कहा ‘अपना टाइम आएगा, साथ में आलिया भी देगी साथ

सबसे भीषण विमान हादसा इंडोनेशिया में अक्टूबर में हुआ जब लॉयन एयर विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया और 189 यात्रियों की मौत हो गई। जबकि 2017 व्यवसायिक उड़ानों के लिहाज से इतिहास का सबसे सुरक्षित साल रहा। यदि हम पिछले 20 सालों पर नजर डालें तो इसमें सुधार देखने को मिला है।



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story