×

इमरान खान मुसीबत में: पत्नी बुशरा बीबी की दोस्त फराह खान ने छोड़ा पाकिस्तान, अब हालात होते जा रहे खराब

Pakistan Today News: पीएम इमरान की तीसरी पत्नी बुशरा बीबी की करीबी परिचित मित्र फराह खान सदन में अविश्वास प्रस्ताव के मद्देनजर नेशनल असेंबली के विघटन के बाद दुबई के लिए रवाना हो गई हैं।

Rajat Verma
Report Rajat VermaPublished By Vidushi Mishra
Published on: 4 April 2022 8:32 AM IST (Updated on: 4 April 2022 11:27 AM IST)
Imran Khan
X

इमरान खान (फोटो साभार- सोशल मीडिया) 

Pakistan Ki Taza Khabar: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के लिए मुश्किलें थमने का नाम ही नहीं ले रही हैं। एक ओर जहां उनकी सरकार गिरने का खतरा सिर पर मंडरा है वहीं दूसरी ओर उनपर भ्रष्टाचार में संलिप्तिति के आरोप लग रहे हैं।

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान की तीसरी पत्नी बुशरा बीबी की करीबी परिचित मित्र फराह खान सदन में अविश्वास प्रस्ताव के मद्देनजर नेशनल असेंबली के विघटन के बाद दुबई के लिए रवाना हो गई हैं।

आपको बता दें कि फराह खान पर भी भ्रष्टाचार के कई आरोप विपक्ष द्वारा लगाए गए हैं। इमरान खान सरकार पर खतरा मंडराने के बाद फराह खान के अलावा पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के अन्य नेताओं ने भी पाकिस्तान छोड़ विदेश जाना शुरू कर दिया है। फराह खान ने रविवार को दुबई के लिए रवाना होते हुए कहा था कि उनके पति भी दुबई में रहते हैं।

आपको बता दें कि पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी सहित पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) की उपाध्यक्ष मरियम नवाज ने भी हाल ही में कई बार फराह खान के नाम का उल्लेख कर उन पर भ्रष्टाचार में शामिल होने का आरोप लगाया था। जिसका जवाब देते हुए प्रधानमंत्री इमरान खान के करीबी शहबाज गिल ने कहा था कि मरियम नवाज ने अब बुशरा बीबी की दोस्त को निशाना बनाना शुरू कर दिया है क्योंकि उन्हें प्रधानमंत्री की आलोचना करने का कोई भी मौका प्राप्त नहीं हो रहा है।

फराह खान ना तो पाकिस्तान सरकार में किसी पद पर कार्यरत थीं और ना ही वह इमरान खान के राजनीतिक दल पीटीआई की सदस्या थी, इसके अलावा भी उनके नाम को लेकर मचा विवाद सिर्फ पीएम इमरान की तीसरी पत्नी बुशरा बीबी की करीबी होने के नाते ही है।

हालांकि भ्रष्टाचार के आरोपों में कितनी सच्चाई है, इसकी पुष्टि अभी तक नहीं हो सकी है।

Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story