TRENDING TAGS :
Pakistan Political Crisis: ऐक्शन में इमरान सरकार, पंजाब के राज्यपाल को पद से हटाया
Pakistan Politics Live Update: पाकिस्तान के संसद में आज इमरान खान (Imran Khan) के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया जाएगा। इसी बीच इमरान ने पाकिस्तान के गवर्नर को पद से हटा दिया है।
Pakistan Political Crisis : पाकिस्तान की राजनीति (Pakistan Politics) में इस वक्त बड़ा उठापटक मचा हुआ है। जहां एक और आज पाकिस्तान (Pakistan) के संसद में प्रधानमंत्री इमरान खान (Prime Minister Imran Khan) अविश्वास प्रस्ताव का सामना करेंगे वहीं दूसरी ओर इमरान खान कुछ कड़े फैसले भी लेते नजर आ रहे हैं। इमरान खान की सरकार ने पंजाब के राज्यपाल को पद से हटा दिया है। पंजाब के राज्यपाल चौधरी मोहम्मद सरवर (Chaudhary Mohammad Sarwar) को पद से हटाए जाने के बाद जल्द ही पंजाब के नए राज्यपाल की घोषणा की जा सकती है।
आज संसद में पेश होगा अविश्वास प्रस्ताव
पाकिस्तान के संसद में आज प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग होना है। इस वोटिंग से कयास लगाया जा रहा है कि आज इमरान खान से प्रधानमंत्री की कुर्सी का छीन जाना लगभग तय माना जा रहा है। बता दें इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ (Pakistan Tehreek-e-Insaf) गठबंधन दल के कई सांसद अब इमरान खान का साथ छोड़ विपक्ष के साथ नजर आ रहे हैं जिसके कारण कयास लगाया जा रहा है कि आज अविश्वास प्रस्ताव की वोटिंग में इमरान खान हार जाएंगे।
इमरान ने पाकिस्तान की आवाम को किया संबोधित
अपनी कुर्सी पर खतरा मंडराते देख पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने राष्ट्र के नाम एक संबोधन किया। इमरान खान ने कहा- "पाकिस्तान आज निर्णायक मोड़ पर खड़ा है। रविवार को अविश्वास प्रस्ताव को लेकर संसद में वोटिंग होना है। विपक्ष के लोग मुझ पर लगातार इस्तीफे का दबाव बना रहे हैं लेकिन मैं हार मानने वाला नहीं हूं। मैं लड़ता रहूंगा, मैं आखिरी गेंद तक खेलने वाला हूं।"
इमरान के पास नहीं है बहुमत
पाकिस्तान के नेशनल असेंबली में कुल 342 सीटें हैं। जहां किसी भी राजनीतिक दल को बहुमत साबित करने के लिए 172 सांसदों का समर्थन जरूरी होता है। इसी को लेकर पाकिस्तान के विपक्षी दल लगातार इमरान खान पर हमलावर हैं। उनका कहना है कि इमरान खान संसद में अपना बहुमत खो चुके हैं।
माना जा रहा कि इमरान खान की पार्टी पीटीआई के 155 सांसदों के अलावा सहयोगी दलों के कुल वोटों को मिलाकर इस वक्त केवल 164 वोट ही है। वहीं विपक्ष के पास कुल सहयोगी दलों के समर्थन को मिलाकर मौजूदा वक्त में 177 सांसदों का समर्थन प्राप्त है। बता दें इमरान के सहयोगी दल का भी एक सांसद और कुछ पुराने निर्दलीय इमरान के सहयोगी सांसद भी इस वक्त विपक्ष के साथ हैं। इसी कारण से विपक्ष लगातार इमरान पर अल्पमत में होने का आरोप लगा रहा है।