×

कांपे PM इमरान: करीबी नेता की हुई ऐसी मौत, पाकिस्तान में खौफ का माहौल

जानकारी के लिए बता दें कि पंजाब विधानसभा की सदस्य शाहीन रज़ा, पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी की सदस्या थीं। पीटीआई पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान की ही पार्टी है, जिसकी अभी पाकिस्तान में सरकार चल रही है।

Vidushi Mishra
Published on: 20 May 2020 2:58 PM IST
कांपे PM इमरान: करीबी नेता की हुई ऐसी मौत, पाकिस्तान में खौफ का माहौल
X
कांपे PM इमरान: करीबी नेता की हुई ऐसी मौत, पाकिस्तान में खौफ का माहौल

नई दिल्ली। भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान में महामारी कोरोना का कहर तबाही की नई तस्वीर जारी करने की फिराक में है। बुधवार को पाकिस्तान के पंजाब प्रांत से विधानसभा सदस्य शाहीन रज़ा की कोरोना वायरस से संक्रमित होने के कारण मौत हो गई। शाहीन रजा का दो दिन पहले ही कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया था। बता दें पाकिस्तान में कोरोना वायरस के कारण किसी चुने हुए प्रतिनिधि की ये पहली मौत है।

ये भी पढ़ें...महिलाओं ने तोड़ी हदें: बीयर के लिए उतार फेंके कपड़े, बच्चे को लटकाया बालकनी पर

इमरान खान की ही पार्टी

जानकारी के लिए बता दें कि पंजाब विधानसभा की सदस्य शाहीन रज़ा, पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी की सदस्या थीं। पीटीआई पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान की ही पार्टी है, जिसकी अभी पाकिस्तान में सरकार चल रही है।

ऐसे में पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार, शाहीन रज़ा ने बीते दिनों अस्पताल का दौरा किया था। वहां पर ही वो किसी कोरोना वायरस पॉजिटिव व्यक्ति के संपर्क में आईं। इसके बाद जब उनकी तबीयत बिगड़ी तो उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। टेस्ट में वो कोरोना पॉजिटिव आईं।

ये भी पढ़ें...अपने बने खतरा: इन राज्यों में खौफ का माहौल, सभी जिले हुए सील

कई नेता खुद को होम क्वारनटीन

वहीं इससे पहले पंजाब विधानसभा के ही डिप्टी स्पीकर भी कोरोना पॉजिटिव आए गए थे, हालांकि उन्होंने खुद को होम क्वारनटीन किया। साथ ही पाकिस्तान में कई नेता खुद को होम क्वारनटीन कर चुके हैं जो कोरोना की चपेट में आ चुके हैं।

अब ऐसे में पूरे देश के आकंड़ों को देखा जाए तो बुधवार तक यहां कुल मामलों की संख्या 45,000 का आंकड़ा पार कर चुकी है। वहीं 1000 लोगों की मौत हो चुकी है।

साथ ही रमजान के पाक महीने में पाकिस्तान में लगातार बढ़ते आंकड़ों के बावजूद यहां लॉकडाउन में पूरी तरह से ढील देना माना जा रहा है। ईद को देखते हुए बाज़ार एक बार फिर खुल चुके हैं और लोगों का बाहर निकलना जारी है। ऐसे में लोगों जबरदस्त शॉपिंग करते दिखाई दे रहे है, किसी में कोरोना के लिए कोई खौफ नहीं है।

ये भी पढ़ें...नहीं रुकेगा भयानक मंजर: तेजी से आ रही ये तबाही, दोपहर में होगा आंखों के सामने



Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story