×

PM Modi US-France Visit: फ्रास और अमेरिकी दौरे से पहले PM मोदी ने क्या कहा, जानिए यहां विस्तार से

PM Modi US-France Visit Statement: फ्रांस और अमेरिका की यात्रा से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दोनों देशों मे आयोजि होने वाले अपने कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से बताया।

Sakshi Singh
Published on: 10 Feb 2025 1:51 PM IST (Updated on: 10 Feb 2025 2:34 PM IST)
PM Modi Visit France US
X

PM Modi Visit France US

PM Modi US-France Visit: फ्रांस और अमेरिका की यात्रा से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना स्टेटमेंट यानी वक्तव्य जारी किया है। जिसमें उन्होंने अपने दोनों देशों के दौरे के कार्यक्रमों काे विस्तार से बताया है। विदेश मंत्रालय ने प्रेस रिलीज जारी किया है।

पीएम मोदी ने कहा, "राष्ट्रपति मैक्रों के निमंत्रण पर, मैं 10 से 12 फरवरी तक फ्रांस की यात्रा पर रहूंगा। इसके अमेरिका के दौरे पर जाउंगा। पेरिस में, मैं एआई एक्शन समिट की सह-अध्यक्षता करने के लिए उत्सुक हूं, जो विश्व नेताओं और वैश्विक तकनीकी सीईओ की एक सभा है। जहां हम समावेशी, सुरक्षित और भरोसेमंद तरीके से नवाचार और व्यापक सार्वजनिक भलाई के लिए एआई (AI) प्रौद्योगिकी के लिए सहयोगी दृष्टिकोण पर विचारों का आदान-प्रदान करेंगे। "

फ्रांस में पीएम मोदी का कार्यक्रम

पीएम मोदी ने आगे कहा, "मेरी यात्रा का द्विपक्षीय खंड मेरे मित्र राष्ट्रपति मैक्रों के साथ भारत-फ्रांस रणनीतिक साझेदारी के लिए 2047 क्षितिज रोडमैप पर प्रगति की समीक्षा करने का अवसर प्रदान करेगा। हम फ्रांस में पहले भारतीय वाणिज्य दूतावास का उद्घाटन करने के लिए ऐतिहासिक फ्रांसीसी शहर मार्सिले की यात्रा भी करेंगे। और अंतर्राष्ट्रीय थर्मोन्यूक्लियर प्रायोगिक रिएक्टर परियोजना का भी दौरा करेंगे, जिसमें भारत वैश्विक भलाई के लिए ऊर्जा का दोहन करने के लिए फ्रांस सहित भागीदार देशों के संघ का सदस्य है। मैं माजरग्यूज युद्ध कब्रिस्तान में प्रथम और द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान अपने प्राणों की आहुति देने वाले भारतीय सैनिकों को भी श्रद्धांजलि अर्पित करूंगा।"

अमेरिका को लेकर PM मोदी ने क्या कहा

पीए मोदी ने कहा कि फ्रांस से मैं राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के निमंत्रण पर संयुक्त राज्य अमेरिका की दो दिवसीय यात्रा पर जाऊँगा। मैं अपने मित्र राष्ट्रपति ट्रम्प से मिलने के लिए उत्सुक हूँ। हालाँकि जनवरी में उनकी ऐतिहासिक चुनावी जीत और शपथ ग्रहण के बाद यह हमारी पहली मुलाकात होगी, लेकिन मुझे उनके पहले कार्यकाल में भारत और अमेरिका के बीच एक व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी बनाने में साथ काम करने की बहुत ही मधुर याद है।


यह यात्रा उनके पहले कार्यकाल में हमारे सहयोग की सफलताओं को आगे बढ़ाने और प्रौद्योगिकी, व्यापार, रक्षा, ऊर्जा और आपूर्ति श्रृंखला लचीलापन के क्षेत्रों सहित हमारी साझेदारी को और बढ़ाने और गहरा करने के लिए एक एजेंडा विकसित करने का अवसर होगा। हम अपने दोनों देशों के लोगों के पारस्परिक लाभ के लिए मिलकर काम करेंगे और दुनिया के लिए बेहतर भविष्य को आकार देंगे।

Sakshi Singh

Sakshi Singh

Senior Content Writer

मेरा नाम साक्षी सिंह है। मूलत: प्रयागराज की रहने वाली हूं। इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएट हूं। मैंने बैचलर और मास्टर दोनों ही जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन विषय से किया है। पत्रकारिता की शुरुआत दैनिक जागरण (प्रिंट) से किया। दैनिक भास्कर (डिजिटल) में प्रयागराज में फील्ड रिपोर्टर रही। इसके बाद मैंने अमृत विचार, राजस्थान पत्रिका और नवभारत डिजिटल में लगभग 18 महीने बतौर कंटेट राइटर काम किया। इस संस्थान में नेशनल और इंटरनेशनल की रियल टाइम की खबरें लिखती रही। इसके साथ ही इस संस्थान में मैंने यहां शिफ्ट इचार्ज के तौर पर टीम भी लीड किया है। इस क्षेत्र में काम करते हुए लगभग साढ़े तीन साल से ज्यादा समय हो गए हैं। मेरी रुचि और पकड़ लगभग सभी विषयों पर है। लेकिन इंडियन पॉलिटिक्स और इंटरनेशनल रिलेशन्स में विशेष दिलचस्पी है।

Next Story