×

PM Modi:आज मॉरीशस में पीएम मोदी का होगा भव्य स्वागत, 34 मंत्री होंगे मौजूद

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपनी दो दिवसीय यात्रा के लिए मॉरीशस जायेंगे।

Newstrack          -         Network
Published on: 11 March 2025 8:10 AM IST
PM Modi
X

PM Modi

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी दो दिवसीय राजकीय यात्रा के लिए मॉरीशस पहुंच रहे हैं। इस यात्रा के दौरान वे 20 से अधिक भारत-निर्मित परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे और मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे। यह यात्रा दोनों देशों के बीच ऐतिहासिक और सांस्कृतिक संबंधों को और मजबूत करने का एक महत्वपूर्ण अवसर है।

पीएम मोदी के भव्य स्वागत की तैयारी

मॉरीशस के डिप्टी विदेश मंत्री हम्बीराजन नारसिंघन ने प्रधानमंत्री मोदी की इस यात्रा को "विशेष अवसर" बताया और कहा कि वे इस यात्रा से सम्मानित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि मॉरीशस सरकार के सभी 34 मंत्री प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत के लिए हवाई अड्डे पर मौजूद रहेंगे। पीएम मोदी के स्वागत को लेकर व्यापक तैयारियां की गई हैं, और इसे धूमधाम से मनाने की योजना है।

20 से अधिक भारत-निर्मित परियोजनाओं का उद्घाटन

प्रधानमंत्री मोदी इस यात्रा के दौरान कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे, जिनमें सामुदायिक विकास से जुड़ी सुविधाएं, स्वास्थ्य केंद्र, खेल से संबंधित ढांचे और क्षमता निर्माण की परियोजनाएं शामिल हैं। एक महत्वपूर्ण परियोजना सिविल सर्विसेज कॉलेज भवन है, जिसे भारत के सहयोग से लगभग 4.75 मिलियन डॉलर की लागत से बनाया गया है। इस परियोजना को 2017 में दोनों देशों के बीच हुए समझौते के तहत शुरू किया गया था। इसके अलावा, पीएम मोदी मॉरीशस में 20 सामुदायिक परियोजनाओं और एक एरिया हेल्थ सेंटर का भी ई-उद्घाटन करेंगे, जिन्हें लगभग 7 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया है।

भारत-मॉरीशस संबंधों की मजबूती

मॉरीशस के विदेश मंत्री धनंजय रामफुल ने बताया कि इस यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच एक नई लाइन ऑफ क्रेडिट पर समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर होंगे। भारत और मॉरीशस लंबे समय से घनिष्ठ संबंध साझा करते आए हैं, और यह यात्रा उन संबंधों को और मजबूती देने का काम करेगी।

2016 में भारत ने मॉरीशस को 353 मिलियन डॉलर का विशेष आर्थिक पैकेज प्रदान किया था, जिसके अंतर्गत मेट्रो एक्सप्रेस परियोजना, सुप्रीम कोर्ट भवन, नया ENT अस्पताल, सामाजिक आवास परियोजना और स्कूल के छात्रों के लिए डिजिटल टैबलेट जैसी कई योजनाएं शामिल थीं। इस बार भी भारत मॉरीशस के विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए प्रतिबद्ध है।

मोदी की पिछली मॉरीशस यात्रा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इससे पहले 2015 में मॉरीशस गए थे। उनकी इस यात्रा को लेकर डिप्टी विदेश मंत्री हम्बीराजन नारसिंघन ने कहा कि भारत मॉरीशस के लिए कई क्षेत्रों में एक "आदर्श" देश रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि पीएम मोदी की इस यात्रा को लेकर मॉरीशस की जनता और सरकार में जबरदस्त उत्साह है।

इस यात्रा से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उनकी यह यात्रा भारत और मॉरीशस के रिश्तों में "एक नया और उज्ज्वल" अध्याय खोलेगी। उन्होंने विश्वास जताया कि दोनों देशों के बीच आपसी सहयोग और साझेदारी नई ऊंचाइयों को छुएगी।

Sonali kesarwani

Sonali kesarwani

Content Writer

Content Writer

Next Story