TRENDING TAGS :
PM Modi in Glasgow: COP 26 शिखर सम्मेलन के लिए ग्लास्गो पहुंचे पीएम मोदी, जानें आज का पूरा कार्यक्रम
PM Modi in Glasgow: पीएम मोदी ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के साथ सोमवार को द्विपक्षीय बैठक करने वाले हैं ।
PM Modi in Glasgow: देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी COP 26 पर्यावरण शिखर सम्मलेन (COP26 climate change Summit) में हिस्सा लेने के लिए ग्लास्गो (Glasgow) पहुंचे हैं । इस दौरान पीएम मोदी ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (PM Boris Johnson) के साथ सोमवार को द्विपक्षीय बैठक (meeting) करने वाले हैं । प्रधानमंत्री के ट्विटर हैंडल से इस बात की जानकारी दी गयी कि वह ग्लास्गो पहुँच गए हैं और COP 26 में हिस्सा लेने वाले हैं । वही ग्लासगो में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) का जमकर स्वागत किया गया । वहा मौजूद भारतीय समुदाय के लोगों ने 'मोदी है भारत का गहना' गाकर उनका स्वागत किया ।
बता दें, UNFCCC यानी यूनाइटेड नेशंस फ्रेमवर्क कन्वेंशन ऑन क्लाइमेट चेंज की ओर से 26वीं कॉन्फ्रेंस ऑप पार्टीज (COP26) स्कॉटलैंड के ग्लासगो में रविवार से शुरू हुई है, जो 12 नवंबर तक चलने वाली है । जिसमें करीब 200 देशों के प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं ।
पीएम मोदी ने इससे पहले भी एक ट्वीट किया था जिसमें लिखा था कि वह जी20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के बाद ग्लासगो के लिए रवाना हो रहे हैं । जिसके बाद सोमवार को पीएम मोदी स्कॉटलैंड में समुदाय के नेताओं और विद्वानों के साथ बैठक करेंगे ।
इस समिट को पीएम मोदी संबोधित करेंगे । रविवार को यूके में हाई कमिश्नर गायत्री इसार कुमार (Gaitri Kumar UK high commissioner) ने बताया था कि पीएम मोदी दो महत्वपूर्ण पहल की शुरुआत करने वाले है । COP26 एक बहुपक्षीय कार्यक्रम होगा । इसके तहत पीएम मोदी और ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन की मुलाक़ात भी होगी । जिसमें 2030 में रोडमैप पर चर्चा होगी जिसे मई में भारत-यूके ने रोडमैप लॉन्च किया था ।
पीएम मोदी का आज का शेड्यूल (PM Modi schedule)
3:30 से 4:00 बजे के बीच भारतीय समुदाय के नेताओं से मुलाकात करेंगे पीएम मोदी ।
5:30 से 6:30 बजे के बीच पीएम मोदी COP26 के उद्घाटन सत्र में शामिल होंगे ।
7:15 से 7:30 बजे ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन के साथ बैठक करेंगे ।
8:00 से 10:00 बजे समिट में आए नेताओं से मुलाकात करेंगे ।
करीब 9:45 बजे पीएम मोदी का भाषण ।
रात 11:30 बजे केल्विनग्रोव आर्ट गैलरी एंड म्यूजिमयम में रिसेप्शन ।