×

USA के लिए रवाना हुए मोदी, न्यूक्लियर समिट में लेंगे हिस्सा

Admin
Published on: 31 March 2016 4:21 AM
USA के लिए रवाना हुए मोदी, न्यूक्लियर समिट में लेंगे हिस्सा
X

ब्रसेल्स: बेल्जियम की दौरा पूरा करने के बाद पीएम मोदी यूएसए के लिए रवाना हो चुके हैं। 31 मार्च और 1 अप्रैल को वॉशिंगटन में रहेंगे जहां उन्हें न्यूक्लियर समिट में हिस्सा लेना है। इसकी जानकारी पीएमओ ने ट्वीट करके दी। बेल्जियम और यूएसए के अलावा मोदी सऊदी अरब भी जाएंगे।



Admin

Admin

Next Story