TRENDING TAGS :
G-20 Summit 2022: इंडोनेशिया के लिए रवाना हुए पीएम मोदी, बाली में होने वाले G-20 समिट में लेंगे हिस्सा
G-20 Summit 2022: तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगे प्रधानमंत्री मोदी। भारत 1 दिसंबर 2022 से आधिकारिक रूप से जी-20 की अध्यक्षता हासिल करेगा।
G-20 Summit 2022: इंडोनेशिया के बाली शहर में G-20 शिखर सम्मेलन का आयोजन होने जा रहा है। दुनिया के दिग्गज नेताओं के आने का सिलसिला शुरू हो गया है। इसी कड़ी में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी सोमवार को बाली के लिए रवाना हुए हैं। तीन दिवसीय दौरे पर जाने से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमारे देश और नागरिकों के लिए एक महत्वपूर्ण क्षण तब होगा जब इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो बाली शिखर सम्मेलन के समापन समारोह में भारत को जी-20 की अध्यक्षता सौंपेंगे।
भारत 1 दिसंबर 2022 से आधिकारिक रूप से जी-20 की अध्यक्षता हासिल करेगा। उन्होंने कहा कि वह अगले साल भारत में होने जा रहे जी 20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए मैं व्यक्तिगत रूप से सदस्य देशों को आमंत्रित करूंगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि बाली शिखर सम्मेलन के दौरान वैश्विक चिंता के प्रमुख मुद्दों जैसे वैश्विक विकास, खाद्य और ऊर्जा सुरक्षा और पर्यावरण पर सदस्य देशों के नेताओं के साथ चर्चा करूंगा। पीएम मोदी ने आगे कहा, जी 20 शिखर सम्मेलन से इतर, मैं कई अन्य हिस्सा लेने वाले देशों के नेताओं से भी मिलूंगा। उनके साथ भारत के द्विपक्षीय संबंधों में प्रगति की समीक्षा भी करेंगे।
रूस – यूक्रेन का मुद्दा छाया रहेगा
दुनिया के 20 प्रभावशाली देशों के इस जमघट में 9 महीने पुराने रूस – यूक्रेन युद्ध का मुद्दा छाया रहेगा। रूसी राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन के सम्मेलन में हिस्सा न लेने के बावजूद पश्चिमी देश इस मामले को जरूर उठाएंगे। इसके अलावा अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग के पीछे होने वाले होने वाली आगामी बैठक पर भी लोगों की नजर रहेगी। बता दें कि जी 20 का यह 17वां सम्मेलन बाली में आयोजित किया जा रहा है। 14 नवंबर को शुरू हुआ यह सम्मेलन 16 नवंबर तक चलेगा। इस समिट में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों, जर्मन चांसलर ओलाफ शोल्ज के साथ चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग जैसे दिग्गज नेता पहुंच रहे हैं।
क्या जी – 20
जी20 दुनिया के 20 देशों का समूह है। इसमें दुनिया के विकसित और विकासशील देश शामिल हैं। 20 देशों में अमेरिका, रूस, ब्रिटेन, फ्रांस, चीन, कनाडा, जर्मनी, इटली, तुर्की, साउथ कोरिया, जापान, इंडिया, सऊदी अरब, इंडोनेशिया, मैक्सिको, साउथ अफ्रीका और यूरोपीयन यूनियन शामिल हैं। ये सभी देश मिलकर दुनिया की जीडीपी का 80 प्रतिशत से अधिक हिस्सा बनाते हैं।