TRENDING TAGS :
PM Modi Visit US: अमेरिका पहुंचे पीएम मोदी, गर्मजोशी से हुआ स्वागत, जल्द होगी ट्रम्प से मुलाकात
PM Modi Visit US: पीएम मोदी अपने दो दिवसीय यात्रा के लिए अमेरिका पहुंचे हुए हैं। जहाँ वाशिंगटन में उनका भव्य स्वागत हुआ है।
PM Modi Visit US
PM Modi Visit US: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर अमेरिका पहुंच गए हैं। वाशिंगटन डीसी में पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया गया, जहाँ भारतीय प्रवासियों ने उनका जोरदार अभिवादन किया। भारतीय समुदाय के लोगों ने "मोदी-मोदी" के नारों के साथ गर्मजोशी से उनका स्वागत किया। प्रधानमंत्री मोदी ब्लेयर हाउस में ठहरे हुए हैं, लेकिन होटल में जाने से पहले उन्होंने भारतीय प्रवासियों से मुलाकात की और उनके समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा, "कड़कड़ाती ठंड के बावजूद वाशिंगटन डीसी में भारतीय प्रवासियों ने मेरा बहुत ही भव्य स्वागत किया। उनके प्रति मैं आभार व्यक्त करता हूँ।"
नेशनल इंटेलिजेंस डायरेक्टर तुलसी गबार्ड से मुलाकात
अमेरिका पहुंचने के तुरंत बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेशनल इंटेलिजेंस डायरेक्टर तुलसी गबार्ड से मुलाकात की। इस बैठक में भारत-अमेरिका संबंधों के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा हुई। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा, "नेशनल इंटेलिजेंस डायरेक्टर तुलसी गबार्ड से मुलाकात करके खुशी हुई। उन्हें इस पद पर नियुक्ति के लिए बधाई दी और भारत-अमेरिका की मित्रता को लेकर चर्चा की।" तुलसी गबार्ड, जो पहले अमेरिकी कांग्रेस की सदस्य रह चुकी हैं, भारत-अमेरिका संबंधों की प्रबल समर्थक मानी जाती हैं। उनकी नियुक्ति से दोनों देशों के बीच खुफिया और रक्षा सहयोग को और मजबूती मिलने की उम्मीद है।
राष्ट्रपति ट्रंप से होगी अहम बैठक
प्रधानमंत्री मोदी अपने इस दौरे के दौरान अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से भी मुलाकात करेंगे। यह बैठक व्हाइट हाउस में होगी, जिसमें दोनों नेता विभिन्न द्विपक्षीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करेंगे। यह पहली बार होगा जब राष्ट्रपति बनने के बाद डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री मोदी आमने-सामने मिलेंगे। इस मुलाकात को दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के रूप में देखा जा रहा है। पीएम मोदी ने कहा, "डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात को लेकर उत्साहित हूँ। भारत-अमेरिका के बीच व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए मिलकर काम करते रहेंगे।"
किन मुद्दों पर होगी चर्चा?
प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप के बीच होने वाली इस उच्चस्तरीय बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होगी। इनमें मुख्य रूप से H-1B वीजा और ग्रीन कार्ड प्रक्रिया, व्यापार एवं आर्थिक सहयोग, सेमीकंडक्टर और डिजिटल अर्थव्यवस्था, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, 'मेक इन इंडिया' में अमेरिकी निवेश, अवैध प्रवासियों का मुद्दा, रक्षा साझेदारी, उन्नत सैन्य तकनीक ट्रांसफर, ड्रोन और मिसाइल तकनीक, जेट इंजन आपूर्ति और F-35 लड़ाकू विमान डील शामिल हैं। अमेरिका और भारत के बीच पहले से ही मजबूत व्यापारिक और सैन्य संबंध हैं, लेकिन इस बैठक से इन संबंधों को नई दिशा मिलने की उम्मीद की जा रही है। रक्षा क्षेत्र में दोनों देशों के बीच उन्नत तकनीक साझा करने और भारत को अत्याधुनिक सैन्य उपकरण प्रदान करने पर भी चर्चा हो सकती है।