TRENDING TAGS :
श्रीलंका में भी चला PM मोदी का जादू, वहां के तमिलों के साथ की 'चाय पे चर्चा'
डिकोया: पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने खास अंदाज वाली 'चाय पे चर्चा' का इस्तेमाल शुक्रवार (12 मई) को श्रीलंका में भी किया। यहां उन्होंने भारतीय मूल के तमिलों के दिल में खास जगह बनाई। बता दें, कि यह चाय बागान वाला क्षेत्र है, जहां दुनिया भर में मशहूर सिलोन चाय की खेती की जाती है।
यही नहीं, पीएम ने बातचीत के दौरान तमिल भाषा में कुछ पंक्तियां भी कहीं, जिसमें उन्होंने कहा कि उनलोगों से मिलकर न केवल उन्हें खुशी हो रही है, बल्कि वह खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।
'मेरा चाय के साथ विशेष रिश्ता है'
भारतीय मूल के तमिलों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'मेरा चाय के साथ विशेष रिश्ता है।' पीएम बोले, 'साल 2014 में लोकसभा चुनाव के दौरान शुरू की गई 'चाय पे चर्चा' केवल एक प्रचार वाक्य नहीं है। बल्कि ईमानदार श्रमिकों की गरिमा तथा एकजुटता के प्रति एक गहरा आदर है।'
आगे की स्लाइड में पढ़ें पूरी खबर ...
पीएम की बात पर खूब बजी तालियां
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इतना कहते ही तालियों की गड़गड़ाहट से सभा स्थल गूंज उठा। उन्होंने यह भी कहा, कि 'चाय बगान के इलाके ने प्रतिष्ठित एमजीआर तथा मशहूर क्रिकेटर मुथैया मुरलीधरन को पैदा किया है।' इसके बाद एक बार फिर तालियों की गडगड़ाहट गूंज उठी।
डिकोया में सबसे ज्यादा भारतीय
गौरतलब है, कि पीएम मोदी अंतरराष्ट्रीय वेसाक दिवस में शिरकत करने के लिए गुरुवार से श्रीलंका के दो दिवसीय दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने डिकोया में भारत की सहायता से 150 करोड़ रुपए की लागत से बने एक सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का उद्घाटन किया। बता दें, कि डिकोया में भारी तादाद में भारतीय मूल के तमिल समुदाय के लोग रहते हैं।