×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

PM Modi US Visit : पीएम मोदी पहुंचे राष्ट्रपति जो वाइडेन के घर, दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय बातचीत

PM Modi US Visit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी क्वाड शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए तीन दिवसीय यूएस दौरे पर गए हैं।

Network
Newstrack Network
Published on: 21 Sept 2024 7:02 PM IST (Updated on: 21 Sept 2024 11:14 PM IST)
PM Modi US Visit : पीएम मोदी पहुंचे राष्ट्रपति जो वाइडेन के घर, दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय बातचीत
X

PM Modi US Visit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी क्वाड शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए तीन दिवसीय यूएस दौरे पर पहुचे हैं। वह शाम करीब 7.45 बजे फिलाडेल्फिया अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरे हैं, जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया है। उन्होंने यहां भारतीय समुदाय के लोगों से बातचीत की है। इसके बाद पीएम मोदी अमेरिका के डेलावियर स्थित राष्ट्रपति जो वाइडेन के घर पहुंचे, जहां दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय बातचीत हुई। बता दें कि नरेंद्र मोदी बतौर प्रधानमंत्री 9वीं बार अमेरिकी यात्रा पर गए हैं। इससे पहले वह आठ बार यात्रा कर चुके हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो वाइडेन के बीच द्विपक्षीय बातचीत हुई। इस दौरान पीएम मोदी के साथ विदेश मंत्री एस जयशंकर, विदेश सचिव और भारतीय राजदूत विनय मोहन क्वात्रा भी मौजूद हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने लिखा - भारतीय समुदाय ने अमेरिका में अपनी अलग पहचान बनाई है और विभिन्न क्षेत्रों में सकारात्मक प्रभाव डाला है। उनसे बातचीत करना हमेशा खुशी की बात होती है। रविवार, 22 सितंबर को भारतीय समयानुसार रात करीब 9:30 बजे मैं न्यूयॉर्क शहर में @ModiandUS कार्यक्रम को संबोधित करूंगा। आइए उन बंधनों का जश्न मनाएं जो हमारे देशों को जोड़ते हैं।


अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडेन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, आज मैं प्रधानमंत्री अल्बानीज़, मोदी और किशिदा का अपने घर डेलावेयर में स्वागत करूँगा। ये नेता स्वतंत्र और खुले हिंद-प्रशांत क्षेत्र को सुनिश्चित करने के लिए ही ज़रूरी नहीं हैं - वे मेरे और हमारे देश के मित्र हैं। शिखर सम्मेलन में हम जो कुछ भी हासिल करेंगे, उसके लिए उत्सुक हूं।

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 से 23 सितंबर तक अमेरिका के दौरे पर रहेंगे। वह 21 सितंबर को डेलावेयर के विलमिंगटन में आयोजित क्वाड शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे। इस सम्मेलन की मेजबानी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन करेंगे। इसके बाद पीएम मोदी 22 सितंबर को न्यूयॉर्क में भारतीय समुदाय मुलाकात करेंगे। इसके बाद 23 सितंबर को संयुक्त राष्ट्र के 'समिट ऑफ द फ्यूचर' में भी हिस्सा लेंगे।

व्हाइट हाउस ने खालिस्तान समर्थकों से की मुलाकात

प्रधानमंत्री के अमेरिका पहुंचने से कुछ घंटे पहले ही खालिस्तान समर्थकों से व्हाइट हाउस ने मुलाकात की थी। व्हाइट हाउस ने इस दौरान खालिस्तानी समर्थकों के एक समूह को सुरक्षा का आश्वासन दिया है। इस दौरान व्हाइट हाउस ने कहा कि देश की सीमा के अंदर अपने नागिरकों को किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं होने देगा, वह उनके साथ खड़ा है।

वहीं, इस मुलाकात को लेकर अमेरिकन सिख कॉकस कमेटी के संस्थापक प्रीतपाल ने कहा कि सिख समुदाय की सुरक्षा करने और उनकी जान बचाने के लिए व्हाइट हाउस के अधिकारियों को धन्यवाद दिया है। इसके ही सिख समुदाय की सुरक्षा में सतर्कता बढ़ाए जाने का अनुरोध किया गया है। हमें व्हाइट हाउस की तरफ से सुरक्षा का अश्वासन भी मिला है।

इस बैठक के दौरान अमेरिकन सिख कॉकस कमेटी के प्रीतपाल सिंह और सिख गठबंधन और सिख अमेरिकन लीगल डिफेंस एंड एजुकेशन फंड के प्रतिनिधियों ने भाग लिया है।

बता दें कि खालिस्तानी आंदोलन से जुड़े कई संगठन आतंकवादी गातिविधियों में लिप्त हैं। इन संगठनों पर भारत में पाबंदी है। इसके बावजूद कनाडा और अमेरिका ऐसे खालिस्तानी अलगाववादियों को अपने देश में शरण दे रखा है।

विदेश मंत्री ने कही थी ये बात

बता दें कि खालिस्तान समर्थक आंदोलन से जुडे़ लोगों को कनाडा और अमेरिका ने अपने यहां शरण दे रखी है। इस पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा था कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का सम्मान भारत करता है, लेकिन इसका ये कतई मतलब नहीं है कि वह अलगाववादियों का समर्थन करता है। उन्होंने कहा कि विदेशी राजनयिकों को धमकाने और हिंसा की बात करने वालों को राजनीति में जगह देने की स्वतंत्रता नहीं है।



\
Rajnish Verma

Rajnish Verma

Content Writer

वर्तमान में न्यूज ट्रैक के साथ सफर जारी है। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की। मैने अपने पत्रकारिता सफर की शुरुआत इंडिया एलाइव मैगजीन के साथ की। इसके बाद अमृत प्रभात, कैनविज टाइम्स, श्री टाइम्स अखबार में कई साल अपनी सेवाएं दी। इसके बाद न्यूज टाइम्स वेब पोर्टल, पाक्षिक मैगजीन के साथ सफर जारी रहा। विद्या भारती प्रचार विभाग के लिए मीडिया कोआर्डीनेटर के रूप में लगभग तीन साल सेवाएं दीं। पत्रकारिता में लगभग 12 साल का अनुभव है। राजनीति, क्राइम, हेल्थ और समाज से जुड़े मुद्दों पर खास दिलचस्पी है।

Next Story