×

वियतनाम में MODI का भव्‍य स्‍वागत, डिफेंस समेत दोनों देशों के बीच 12 समझौते

By
Published on: 3 Sept 2016 10:05 AM IST
वियतनाम में MODI का भव्‍य स्‍वागत, डिफेंस समेत दोनों देशों के बीच 12 समझौते
X

हनोई: पीएम नरेंद्र मोदी का वियतनाम में जोरदार स्वागत किया गया। पिछले 15 सालों में इस कम्युनिस्ट देश की यात्रा करने वाले पहले भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी का स्वागत वियतनाम के प्रेसिडेंट त्रान दाई क्वांत ने किया। मोदी ने वियतनाम और भारत के बीच 12 समझौतों पर हस्‍ताक्षर किए हैं। पिछले 15 साल में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यह पहली द्विपक्षीय वियतनाम यात्रा है। इससे पहले 2001 में तत्कालीन अटल बिहारी वाजपेयी ने वियतनाम की यात्रा की थी।



यह भी पढ़ें... PM मोदी से मिले जम्मू-कश्मीर के विपक्षी नेता, कहा-सिर्फ विकास से नहीं निकलेगा हल



वियतनाम में मोदी ने 12 समझौतों पर किए हस्‍ताक्षर

-वियतनाम में पीएम मोदी ने रक्षा स्वास्थ्य और अंतरिक्ष के क्षेत्र में 12 समझौते किए हैं।

-मोदी ने वियतनाम के साथ भारत के मजबूत संबंधों को अहम बताया।

-पीएम मोदी ने कहा कि वियतनाम के पीएम और मैंने रक्षा और सुरक्षा संबंधों को मजबूत बनाने और साझा हितों पर मिलकर काम करने पर सहमति जताई है।

-मोदी ने कहा कि मुझे दोनों देशों के रक्षा सहयोग के लिए लाइन आॅफ क्रेडिट(कर्ज की सीमा) के बढ़कर 500 मिलियन डॉलर होने की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है।

-भारत इसके अलावा वियतनाम के न्या चंग में टेलिक्मयुनिकेशन यूनिवर्सिटी में सॉ़फ्टवेयर पार्क बनाने के लिए 5 मिलियन डॉलर की मदद देगा।

-मोदी ने वियतनाम के लोगों को शुक्रवार को मनाए गए उनके राष्ट्रीय दिवस पर शुभकामनाएं दी।

-उन्होंने कहा कि वियतनाम तेज विकास और मजबूत अर्थिक प्रगति के दौर से गुजर रहा है।

-दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी को व्यापक रणनीतिक साझेदारी में बदलने पर सहमति जताई गई है।

आगे की स्‍लाइड्स में देखिए मोदी ने वियतनाम में मछलियों को खिलाया दाना...

pm-modi

मोदी ने वियतनाम में मछलियों को खिलाया दाना

-मोदी का वियतनाम के प्रेसिडेंशियल पैलेस में वेलकम हुआ।

-मोदी ने शहीद जवानों और नेशनल हीरो के स्मारक का दौरा कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

-मोदी 20वीं सदी के टॉप लीडर्स में से एक एक्स-पीएम हो चिन मिन्ह को श्रद्धांजलि देने उनकी कब्र पर गए।

-यहां उन्‍होंने मछलियों को दाना खिलाया।

-मोदी वियतनाम के प्राइम मिनिस्टर 'गुएन शुआन फुर्क' और प्रेसिडेंट ट्रॉन दाई क्वांग से मिले।

-हनोई में मौजूद बौद्ध मंदिर कुआम सू पगोडा गए।

-रात में ही वे चीन के लिए रवाना हो जाएंगे।



Next Story