×

मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका को दिया भारत दौरे का निमंत्रण, बोलीं- आऊंगी

aman
By aman
Published on: 27 Jun 2017 12:23 PM IST
मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका को दिया भारत दौरे का निमंत्रण, बोलीं- आऊंगी
X
मोदी ने इवांका को दिया भारत दौरे का निमंत्रण

वाशिंगटन: पीएम नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप को भारत में अमेरिकी उद्यमियों के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करने के लिए आमंत्रित किया। बता दें, कि अमेरिकी उद्यमी व पूर्व फैशन मॉडल इवांका ट्रंप अपने पिता की सहायक भी हैं।

दोनों पक्षों के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता के बाद मोदी ने ट्रंप के साथ मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, 'मैंने वैश्विक उद्यमिता मंच के लिए अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करने को लेकर उन्हें (इवांका ट्रंप) आमंत्रित किया है।'

इवांका ने स्वीकारा मोदी का आमंत्रण

पीएम मोदी ने ट्रंप और उनके परिवार को भी भारत यात्रा के लिए आमंत्रित किया। मोदी ने कहा कि इवांका ट्रंप ने उनका निमंत्रण स्वीकार कर लिया है। इस बीच, खुद को और पीएम मोदी को 'भरोसे वाली शख्सियत' करार देते हुए ट्रंप ने कहा, कि 'दोनों वैश्विक नेता सोशल मीडिया पर लोगों के साथ मुखातिब होते हैं।' ट्रंप ने कहा, पीएम मोदी और मैं भरोसा करने वाले लोग हैं। भारत तेजी से उभरती अर्थव्यवस्था है।'

आईएएनएस



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story