×

PoK में नवाज की जीत, कहा- हमें उस दिन का इंतजार, जब कश्मीर बनेगा PAK

Newstrack
Published on: 23 July 2016 12:42 PM IST
PoK में नवाज की जीत, कहा- हमें उस दिन का इंतजार, जब कश्मीर बनेगा PAK
X

मुजफ्फराबाद: पाक पीएम नवाज शरीफ की पार्टी पीएमएल-एन को पाक के कब्जे वाले कश्मीर में बहुमत मिल गया है। उसने 41 में से 30 सीटें जीती हैं। शुक्रवार को इलेक्शन के बाद पीओके में एक पब्लिक रैली हुई। इसमे पाक पीएम नवाज शरीफ ने कहा कि हमें बस उस दिन का इंतजार है, जब कश्मीर पाकिस्तान बन जाएगा।

-पाक पीएम नवाज शरीफ ने शुक्रवार को मुजफ्फराबाद में पहली रैली की।

-अखबार 'डॉन' की रिपोर्ट के मुताबिक नवाज ने कहा-एक खुशी की लहर पूरे आजाद कश्मीर में दौड़ चुकी है।

-उन शहीदों को भी याद रखना जो तहरीक-ए-आजादी के लिए अपनी जान तक कुर्बान कर रहे हैं। उन्हें कोई रोक नहीं सकता।

-नवाज ने कश्‍मीर का जिक्र करते हुए कहा कि जिस तरह से वहां पर लोगों को मारा-पीटा जा रहा है, उनको शहीद किया जा रहा है, हम सब की दुआएं उनके साथ हैं।

-हम उस दिन के मुतंजिर हैं, जब इंशाअल्लाह कश्मीर बनेगा पाकिस्तान।

नवाज ने और क्या कहा?

-नवाज ने कहा कि मैंने चुनाव के रिजल्ट्स देखे हैं। मुझे लगा कि अगर हम जीत गए तो मैं अपने भाइयों और बहनों को बधाई देने मुजफ्फराबाद जरूर जाऊंगा।

-मैंने लोगों से कहा कि कल या उसके बाद भी चला जाऊंगा।

-लेकिन ये भी कहा कि मैं इंतजार नहीं कर सकता। मुझे आज ही जाना चाहिए।

-अपोजिशन पीओके में मेरे बारे में काफी कुछ बोलता है। लेकिन मैंने कोई जवाब नहीं दिया। -मैं जानता हूं कि राजनीति में कामयाबी धरनाें से नहीं, बल्कि कुछ करने से मिलती है।

-हम पाकिस्तान में तरक्की का नया रिकॉर्ड कायम कर रहे हैं।"



Newstrack

Newstrack

Next Story