TRENDING TAGS :
मैनचेस्टर टेररिस्ट अटैक: ब्रिटेन में आतंकवादी खतरे का स्तर 'नाजुक' से हुआ 'गंभीर'
ब्रिटेन में मैनचेस्टर आतंकवादी हमले के बाद जारी किए गए आतंकवादी खतरे के स्तर को 'नाजुक' से घटाकर 'गंभीर' कर दिया गया है। ब्रिटेन की पीएम थेरेसा मे ने सुरक्षा प्रमुखों के साथ एक बैठक के बाद यह जानकारी दी।
लंदन: ब्रिटेन में मैनचेस्टर आतंकवादी हमले के बाद जारी किए गए आतंकवादी खतरे के स्तर को 'नाजुक' से घटाकर 'गंभीर' कर दिया गया है। ब्रिटेन की पीएम थेरेसा मे ने सुरक्षा प्रमुखों के साथ एक बैठक के बाद यह जानकारी दी।
'सीएनएन' ने शनिवार रात पीएम थेरेसा मे के हवाले से बताया, "जनता को इसके बारे में स्पष्ट जानकारी होनी चाहिए। गंभीर खतरे के स्तर का मतलब है कि हमले की बहुत संभावना है, देश को सतर्क रहना चाहिए।"
यह भी पढ़ें ... मैनचेस्टर : सामने आई, आतंकी की विस्फोट से पहले वाली तस्वीरें
पीएम ने कहा कि मैनचेस्टर हमले की जांच के सिलसिले में की गई गिरफ्तारियों के मद्देनजर देश के संयुक्त आतंकवाद विश्लेषण केंद्र ने खतरे के स्तर को उच्चतम स्तर से घटाने का फैसला किया था।
अब तक जांच के दौरान 13 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिनमें 11 लोग अभी भी हिरासत में हैं।
मैनचेस्टर में पिछले सोमवार को एरियाना ग्रांडे के शो के दौरान भीड़ को टारगेट कर किए गए आतंकवादी हमले में 22 लोग मारे गए थे, जिनमें ज्यादातर बच्चे और नौजवान थे, जिसके बाद खतरे का 'नाजुक' स्तर जारी किया गया था।
यह भी पढ़ें ... एरियाना ग्रैंडे इस बार पर्सनल शो के लिए नहीं, चैरिटी के लिए जाएंगी मैनचेस्टर
जांचकर्ताओं का मानना है कि इस आत्मघाती हमले के पीछे लीबियाई मूल के ब्रिटिश नागरिक का हाथ रहा है और वह इसके नेटवर्क को पकड़ने के प्रयास कर रहे हैं।
'सीएनएन' के अनुसार, पुलिस ने सोमवार शाम सीसीटीवी द्वारा ली गई सलमान आबिदी की तस्वीरें जारी की है।
पीएम ने बताया कि ब्रिटेन में इस सप्ताहांत स्प्रिंग बैंक अवकाश के मद्देनजर सशस्त्र पुलिस मैनचेस्टर, लंदन और अन्य स्थानों पर होने वाले आयोजनों पर नजर रखे हुए हैं और लगातार गश्त कर रही है।
यह भी पढ़ें ... मैनचेस्टर आतंकी हमले में घायल हुए लोगों से मिलीं महारानी एलिजाबेथ
उन्होंने कहा कि पुलिस की मदद के लिए सड़कों पर तैतान किए गए सैनिकों को 29 मई से चरणबद्ध तरीके से हटाया जाएगा।
ग्रेटर मैनचेस्टर पुलिस के मुख्य कांस्टेबल इयान हॉपकिंस ने कहा, "राष्ट्रीय खतरे के स्तर को नाजुक से गंभीर कर देने से सोमवार के भयावह हमले के प्रति हमारी प्रतिक्रिया में परिवर्तन नहीं होने वाला है। उस हमले ने कई निर्दोष जिंदगियों को खत्म कर दिया।"
यह भी पढ़ें ... मैनचेस्टर हमला: ब्रिटेन नहीं देगा अमेरिका को सूचनाएं, तस्वीरें लीक होने से नाराज
लंदन के मेयर सादिक खान ने कहा कि सप्ताहांत में राजधानी में सुरक्षा बढ़ाने की योजना खतरे के स्तर को कम करने के बावजूद बरकरार रहेगी।
--आईएएनएस