TRENDING TAGS :
मुंबई धमाके में शामिल आतंकी अब्दुल रहमान मक्की गिरफ्तार
जमात-उद-दावा चीफ हाफिज सईद का साला अब्दुल रहमान मक्की गिरफ्तार किया गया है। मक्की मुंबई हमले में मोस्ट वांटेड है। उसकी गिरफ्तारी गुजरांवाला से हुई है। उसे लाहौर जेल में रखा गया है। आपको बता दें, मक्की को नफरत भरे भाषण देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
इस्लामाबाद : जमात-उद-दावा चीफ हाफिज सईद का साला अब्दुल रहमान मक्की गिरफ्तार किया गया है। मक्की मुंबई हमले में मोस्ट वांटेड है। उसकी गिरफ्तारी गुजरांवाला से हुई है। उसे लाहौर जेल में रखा गया है। आपको बता दें, मक्की को नफरत भरे भाषण देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
ये भी देखें : Election 2019: जानिए क्या है एग्जिट पोल और कैसे निकलते हैं आंकड़े?
मक्की ने गुजरांवाला में दिए भाषण में इनेंसियल एक्शन टास्क फॉर्स के दिशानिर्देशों के अनुरूप उठाए गए कदमों की आलोचना की थी।
मक्की तालिबान के पूर्व कमांडर मुल्ला उमर और अल-कायदा के अयमान अल-जवाहिरी का भी करीबी है।
ये भी देखें : मोदी का विरोधियों पर वार, ”घोर नकारात्मकता के साथ चुनाव लड़ रहे महामिलावटी”
भारत की मांग पर अमेरिका ने मक्की को आतंकी घोषित किया था। मक्की के सिर पर 20 लाख डॉलर का इनाम है।
Next Story