×

Pakistan News: पाकिस्तान में सत्ता संघर्ष तेज, हो सकता है तख्तापलट! शरीफ परिवार पर कसा कानूनी शिकंजा

Pakistan News: पाकिस्तान की राजनीति में एक बार फिर उथल-पुथल मच गई है। सत्ता संघर्ष अब और भी तेज हो गया है, और अटकलें लगाई जा रही हैं कि देश में तख्तापलट की तैयारी चल रही है। इमरान खान की गिरफ्तारी और उनकी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के कमजोर होने के बाद सत्ताधारी गठबंधन को लगा था कि वे बिना किसी चुनौती के राज करेंगे।

Newstrack          -         Network
Published on: 5 March 2025 9:10 PM IST
Pakistan PM Shehbaz Sharif
X

Pakistan PM Shehbaz Sharif (Photo: Social Media)

Pakistan News: पाकिस्तान की राजनीति में एक बार फिर उथल-पुथल मच गई है। सत्ता संघर्ष अब और भी तेज हो गया है, और अटकलें लगाई जा रही हैं कि देश में तख्तापलट की तैयारी चल रही है। इमरान खान की गिरफ्तारी और उनकी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के कमजोर होने के बाद सत्ताधारी गठबंधन को लगा था कि वे बिना किसी चुनौती के राज करेंगे। लेकिन अब नवाज शरीफ और मरियम नवाज पर कानूनी शिकंजा कसने से सियासी पारा चढ़ गया है।

PM शहबाज शरीफ की बढ़ी चिंता

प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने हाल ही में अपनी सरकार में सहयोगियों को एकजुट रहने की हिदायत दी है। उनका कहना है कि अगर सरकार में दरार पड़ी तो हालात और बिगड़ सकते हैं। इसी बीच, पाकिस्तान की वित्त मंत्री औरंगजेब ने भी सैन्य तख्तापलट की आशंका को लेकर बयान दिया, जिससे हलचल तेज हो गई। उन्होंने कहा, "अगर पाकिस्तान में सैन्य तख्तापलट नहीं हुआ, तभी देश की अर्थव्यवस्था सुधर सकती है।" इस बयान ने सियासी गलियारों में खलबली मचा दी है, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि कहीं न कहीं तख्तापलट की सुगबुगाहट जरूर है।

नवाज शरीफ पर केस दर्ज, सत्ता में वापसी मुश्किल!

नवाज शरीफ और मरियम नवाज के खिलाफ लाहौर में सरकारी फंड के दुरुपयोग के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। कोर्ट ने उन्हें इस मामले में नोटिस भेजा है, जिससे PML-N की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। नवाज शरीफ जो सत्ता में वापसी की कोशिश कर रहे थे, अब कानूनी मामलों में फंसते नजर आ रहे हैं।

PTI ने चली नई चाल

इमरान खान की पार्टी PTI ने विपक्षी गठबंधन को मजबूत करने की रणनीति पर काम शुरू कर दिया है। जेल में बंद इमरान खान ने अपने सहयोगियों को निर्देश दिया है कि वे जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम (JUI-F) के प्रमुख फजलुर रहमान से संपर्क करें और उन्हें गठबंधन में शामिल होने के लिए मनाएं। PTI महासचिव सलमान अकबर राजा ने पुष्टि की है कि फजलुर रहमान को इमरान खान का संदेश भेजा जाएगा।

इमरान की कानूनी टीम में बड़ा बदलाव

इमरान खान ने अपनी कानूनी टीम में फेरबदल किया है। अब उनके प्रमुख वकील चौधरी जहीर अब्बास होंगे, जबकि उनकी पत्नी बुशरा बीबी के लिए चार नए कानूनी सलाहकार नियुक्त किए गए हैं।

इमरान की बहन अलीमा खान ने मीडिया से बातचीत में कहा कि "इमरान की सेहत को लेकर जो अफवाहें फैलाई जा रही हैं, वे पूरी तरह गलत हैं।" उन्होंने प्रशासन पर आरोप लगाया कि इमरान को उनके बच्चों से बात करने की अनुमति नहीं दी जा रही, न ही उनके निजी डॉक्टर से मिलने दिया जा रहा है।

Shivam Srivastava

Shivam Srivastava

Next Story