×

ब्राजील के राष्ट्रपति का इस्तीफा देने से इनकार, लगा था रिश्वत लेने का आरोप

By
Published on: 19 May 2017 9:40 AM IST
ब्राजील के राष्ट्रपति का इस्तीफा देने से इनकार, लगा था रिश्वत लेने का आरोप
X

ब्रासीलिया: ब्राजील के राष्ट्रपति मिशेल टेमर ने भ्रष्टाचार के आरोपों के बावजूद गुरुवार को पद से इस्तीफा देने से इनकार कर दिया। टेमर ने देश के नाम संबोधन में कहा, "मैं इस्तीफा नहीं दूंगा। मैं दोबारा दोहराता हूं कि इस्तीफा नहीं दूंगा।"

टेमर ने मामले की तीव्र जांच की भी मांग की।

एक समाचारपत्र की हाल ही में प्रकाशित रिपोर्ट में बताया गया है कि टेमर ने भ्रष्टाचार के एक मामले में गवाह को चुप कराने के लिए रिश्वत ली है, जिसके बाद टेमर की मुसीबतें और बढ़ गई हैं।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, बुधवार शाम को इस खबर के आने के बाद विपक्षी नेताओं ने टेमर से इस्तीफे देने या उनके लिए महाभियोग शुरू करने की मांग तेज कर दी है।

टेमर ने जोर देकर कहा, "सर्वोच्च न्यायालय में मैं बताऊंगा कि मेरा इन घटनाओं से कुछ लेना-देना नहीं है। मैं इस्तीफा नहीं दूंगा। मैं जानता हूं कि मैंने क्या किया है और मैं जानता हूं कि मैंने सही काम किए हैं।"

सर्वोच्च न्यायालय ने गुरुवार को टेमर की जांच शुरू करने के आदेश दे दिए।

सौजन्य: आईएएनएस



Next Story