×

प्रणब मुखर्जी ने पशुपतिनाथ मंदिर में किया दर्शन, कहा- इस पवित्र शहर की यात्रा से हूं प्रसन्न

By
Published on: 4 Nov 2016 11:40 AM IST
प्रणब मुखर्जी ने पशुपतिनाथ मंदिर में किया दर्शन, कहा- इस पवित्र शहर की यात्रा से हूं प्रसन्न
X

पशुपतिनाथ मंदिर

काठमांडू: राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने अपनी 3 दिन की राजकिय यात्रा को अपनी तीर्थयात्रा बताई। उन्होंने नेपाल में पशुपतिनाथ मंदिर, वाराणसी और रामेश्वरम के महत्व को बताते हुए दोनों देशों के बीच पुराने सांस्कृतिक संबंधों का उल्लेख भी किया।

मुखर्जी ने कहां इस पवित्र शहर की एक बार फिर यात्रा कर प्रसन्न हूं

-नेपाल में मुखर्जी का नागरिक अभिनंदन करते हुए काठमांडू के नगर निगम प्रमुख रूद्रसिंह तमांग ने उन्हें शहर की चाबी सौंपी।

-मुखर्जी ने आगंतुक पुस्तिका में लिखा कि काठमांडू न केवल नेपाल की राजनीतिक राजधानी है बल्कि क्षेत्र के लोगों के लिए भी एक आध्यात्मिक केंद्र है।

-प्रणब मुखर्जी ने लिखा कि मैं विशेष तौर पर इस पवित्र शहर की एक बार फिर यात्रा कर प्रसन्न हूं।

-यह कहने की जरूरत नहीं कि मेरी पिछली यात्रा के बाद से काठमांडू में काफी विस्तार हुआ है।

-मैं काठमांडू मेट्रोपॉलिटन शहर के कार्यालय को बधाई देता हूं कि उसने अपरिहार्य चुनौतियों के बावजूद इस तेजी से बढ़ते शहर का प्रबंधन करने में ऐसा समर्पण दिखाया।

आगे की स्लाइड में पढ़ें मुखर्जी ने की पशुपतिनाथ मंदिर की आराधना...

पशुपतिनाथ मंदिर

-प्रणब मुखर्जी बताया कि हजारों नागरिक पशुपतिनाथ और मुक्तिनाथ के पवित्र मंदिर में शांति की तलाश में नेपाल की यात्रा करने आते हैं।

-इसी तरह नेपाल के लोग आध्यात्मिक प्रेरणा की तलाश में उत्तर के वाराणसी और दक्षिण के रामेश्वरम की यात्रा करते हैं।

-उन्होंने अपने दिन की शुरूआत ऐतिहासिक पशुपतिनाथ मंदिर में पूजा करके की।

-मंदिर में 108 बटुकों ने स्वस्ति मंत्रों के बीच उनका स्वागत किया गया।

-राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने मंदिर में रूद्राभिषेक किया।



Next Story