×

PRESIDENT ट्रम्प ने इंद्रा नूई को चुना आर्थिक सलाहकार, घोर आलोचक रही हैं पेप्सिको की CEO

अमरीकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने बुधवार को नूई समेत दो अन्य कंपनियों के सीईओ को अपने आर्थिक सलाहकार फोरम में शामिल करते हुए गर्व का ऐलान किया। यहां उल्लेखनीय है कि मस्क और इंद्रा नूई ने राष्ट्रपति के चुनाव में ट्रम्प की घोर आलोचना की थी।

zafar
Published on: 16 Dec 2016 12:53 PM GMT
PRESIDENT ट्रम्प ने इंद्रा नूई को चुना आर्थिक सलाहकार, घोर आलोचक रही हैं पेप्सिको की CEO
X

वाशिंगटन: भारतीय मूल की इंद्रा नूई जल्द ही अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के आर्थिक सलाहकारों में शामिल हो सकती हैं। ट्र्म्प की ट्रांजीशन टीम ने बुधवार को इसका ऐलान किया। पेप्सिको की सीईओ इंद्रा नूई उन लोगों में शामिल हैं जिन्होंने राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रम्प का विरोध किया था।

ट्रम्प को सलाह देंगी इंद्रा नूई

-अमरीकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने बुधवार को नूई समेत दो अन्य कंपनियों के सीईओ को अपने आर्थिक सलाहकार फोरम में शामिल करते हुए गर्व का ऐलान किया।

-डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि अमरीका में विश्व की बेहतरीन कंपनियां हैं, और इनके सीईओ अपने अपने क्षेत्रों में शीर्ष पर रहने वाले दिग्गज हैं।

-ट्रम्प ने कहा कि हमारा प्रशासन फोरम से जुड़ रहे इन प्रतिभाशाली अधिशासी अधिकारियों के साथ मिल कर काम करेगा।

चुनाव में की थी ट्रम्प की आलोचना

-यहां उल्लेखनीय है कि मस्क और इंद्रा नूई ने राष्ट्रपति के चुनाव में ट्रम्प की घोर आलोचना की थी। वह हिलैरी का समर्थन कर रही थीं।

-नूई ने महिलाओं को लेकर ट्रम्प के बयानों पर कहा था कि समाज में ऐसी सोच के लिए कोई जगह नहीं होनी चाहिए।

-19 लोगों के इस पोरम में नूई दूसरी महिला और एकमात्र भारतीय हैं।

-नूई ने चेन्नई के मद्रास क्रिश्चियन कॉलेज से ग्रेजुएशन और बाद में आईआईएम कोलकाता से मैनेजमेंट की डिग्री ली है।

ट्रम्प ने की सराहना

-ट्रम्प की टीम ने कहा कि राष्ट्रपति अपने आर्थिक पैनल को विस्तार देकर तीन नए सीईओ ऐडवाइजर्स को शामिल कर रहा है।

-ये पैनल आर्थिक मुद्दों पर ट्रम्प प्रशासन की नीतियों और रणनीतियों की रूपरेखा बनाएगा।

-पेप्सिको की सीईओ इंद्रा नूई के अलावा इस पैनल में टेस्ला ऐंड स्पेस एक्स के सीईओ एलन मस्क और उबेर के सह संस्थापक और सीईओ ट्रैविस कालानिक शामिल हैं।

-इससे पहले इसी महीने घोषित फोरम के अन्य सलाहकारों में जेपी मॉर्गन के प्रमुख जैमी डिमोन और जीएम मैरी बारा और डिज्नी के बॉब इगर शामिल हैं। इसके चेयरमैन धनपति और ब्लैकस्टोन ग्रुप के सहसंस्थापक स्टीफन स्वार्जमैन हैं।

-यह आर्थिक फोरम देश में नई नौकरियों की संभावनाओं और उत्पादन पर फोकस करेगा।

(फोटो साभार:fortune.com)

.

zafar

zafar

Next Story