×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

फ्रांस में राष्ट्रपति चुनाव जारी: पेन-मैक्रों के बीच टक्कर, IS की धमकी के बाद सुरक्षा कड़ी

aman
By aman
Published on: 7 May 2017 1:25 PM IST
फ्रांस में राष्ट्रपति चुनाव जारी: पेन-मैक्रों के बीच टक्कर, IS की धमकी के बाद सुरक्षा कड़ी
X
फ्रांस में राष्ट्रपति चुनाव आज: पेन-मैक्रों के बीच टक्कर, IS की धमकी के बाद सुरक्षा कड़ी

पेरिस: फ्रांसीसी मतदाता आज रविवार (07 मई) को राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान कर रहे हैं। बीबीसी की खबर के मुताबिक, चुनाव के दूसरे दौर में पूर्व बैंकर इमानुएल मैक्रों (39 वर्ष) और दक्षिणपंथी मेरीन ले पेन (48 वर्ष) के बीच मुकाबला है। मेट्रोपोलिटन फ्रांस में स्थानीय समय के अनुसार सुबह आठ बजे मतदान शुरू हो गया। यह शाम सात बजे तक जारी रहेगा। कुछ बड़े शहरों में मतदान केंद्र स्थानीय समयानुसार रात आठ बजे तक खुले रहेंगे।

बीबीसी की रिपोर्ट की मानें तो, राष्ट्रपति चुनाव के लिए मैदान में उतरे 11 उम्मीदवारों में से शीर्ष पर रहे और दूसरे दौर के रन ऑफ चुनाव में शामिल इन दोनों प्रत्याशियों ने मतदाताओं के सामने फ्रांस से जुड़े अलग-अलग मुद्दों को उठाया है।

ये भी पढ़ें ...फ्रांस चुनाव: ली पेन की जीत से बढ़ सकती है मुस्लिम वर्ग की मुश्किलें, मस्जिद-अजान करवाएंगी बंद

दोनों बिल्कुल अलग नजरिए वाले

बता दें, कि उदार मध्यमार्गी मैक्रों व्यापार समर्थक और यूरोपीय संघ के समर्थक हैं, जबकि उनकी प्रतिद्वंद्वी ले पेन आव्रजन विरोधी हैं। इस चुनाव में मैक्रों के जीत की प्रबल संभावना जताई जा रही है। लेकिन चुनाव विश्लेषकों का मानना है कि मतदान में बड़ी संख्या में लोगों के मतदान न करने पर उनकी जीत खटाई में पड़ सकती है।

ये भी पढ़ें ...फ्रांस : राष्ट्रपति चुनाव में हो सकता है आतंकी हमला, दो गिरफ्तार

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

मतदान के दूसरे और आखिरी चरण के लिए सुरक्षा के सख्त बंदोबस्त किए गए हैं। मतदान के दौरान सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए 50,000 से भी ज्यादा सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है। ये सुरक्षा आईएसआईएस की दोनों प्रत्याशियों के खिलाफ अपील के बाद बढाई गई है। गौरतलब है कि आईएसआईएस ने अपनी मैगजीन में अपने समर्थकों और लड़ाकों से अपील करते हुए कहा कि वे सभी उम्मीदवारों की हत्या कर दें। इन धमकियों के मद्देनदर फ्रांस के आंतरिक मंत्रालय ने मतदान के दौरान सुरक्षा के अभूतपूर्व इंतजाम किए हैं।



\
aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story