×

Pakistan Imran Khan: आज इमरान खान के किस्मत का फैसला, क्या छिन जाएगी कुर्सी ?

Imran Khan: पाकिस्तान की सियासत में बीते कई दिनों से मचे उठापटक पर आज लगाम लग जाएगा। वहां की संसद में आज प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश होगा।

Bishwajeet Kumar
Published on: 3 April 2022 9:13 AM IST
Imran Khan
X

इमरान खान (तस्वीर साभार : सोशल मीडिया)

Imran Khan : पाकिस्तान की राजनीति में बीते कई दिनों से चल रहे राजनीतिक हलचल और कयासों के ऊपर आज लगाम लग जाएगा। आज प्रधानमंत्री इमरान खान (Prime Minister Imran Khan) के सत्ता पर काबिज रहने या सत्ता चले जाने का फैसला होना है। पाकिस्तान की संसद (Parliament of Pakistan) में आज अविश्वास प्रस्ताव पेश होगा। बता दें बीते गुरुवार को पाकिस्तान की संसद विपक्ष ने इमरान खान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की थी। साथ ही इमरान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ (Pakistan Tehreek-e-Insaf) के भी कई सांसद इमरान के विरोध में नजर आ रहे हैं।

इमरान खान का राष्ट्र के नाम संबोधन

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने हाल ही में कुर्सी जाने के संभावनाओं के बीच देश की जनता को संबोधित किया। उन्होंने कहा मैं ऐसे हारने वाला नहीं मैं आखिरी गेंद तक खेलने वाला हूं। इमरान ने कहा- 'पाकिस्तान आज निर्णायक मोड़ पर खड़ा है। रविवार को अविश्वास प्रस्ताव को लेकर संसद में वोटिंग होना है। विपक्ष के लोग मुझ पर लगातार इस्तीफे का दबाव बनाते रहे हैं लेकिन मैं हार मानने वाला नहीं हूं, मैं आखिरी दम तक लड़ता रहूंगा।'

इमरान का अमेरिका पर आरोप

राष्ट्र के नाम संबोधन में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने अविश्वास प्रस्ताव को लेकर अमेरिका पर आरोप लगाया। उन्होंने कहा बिना किसी वजह के अमेरिका की ओर से मुझे हटाने का दबाव बनाया जा रहा है। इमरान ने कहा मुझे प्रधानमंत्री पद से हटाने की साजिश अमेरिका की ओर से रची गई है। इमरान ने कहा अमेरिका लगातार पाकिस्तान से रिश्ते खत्म करने को लेकर धमकी दे रहा है। इसी दबाव में विपक्ष के नेता मेरे खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव ला रहे हैं।

पाकिस्तान के संसद में सीटों का आंकड़ा

नेशनल असेंबली में कुल 342 सीटें हैं जहां बहुमत साबित करने के लिए किसी भी दल को 172 वोटों की जरूरत होती है। विपक्ष की ओर से लगातार यह दावा किया जा रहा है कि इमरान खान के पास बहुमत नहीं है। विपक्ष का दावा है कि उनके पास 175 सांसदों का समर्थन मौजूद है जिस कारण से इमरान खान को पद से इस्तीफा दे देना चाहिए या उन्हें संसद में अपना बहुमत साबित करना चाहिए।

इमरान के पास कितना समर्थन

पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के कुल 155 सांसद हैं। PTI के गठबंधन में PMLQ के 4 सांसद, GDA के 3 सांसद, और BAP के क्रमशः 1-1 सांसद है। इस हिसाब से इमरान खान के समर्थन में कुल 164 वोट ही हैं।

विपक्ष के पास कितना समर्थन

पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में PML-N के कुल 84 सांसद हैं। वहीं PPP के कुल 56 सांसद हैं, साथ ही विपक्षी गठबंधन के अन्य दलों में MQM-P के 7 सांसद, BAP के 4 सांसद MMA के 14 सांसद, BNPM के 4 सांसद, JWP, ANP और JI एक 1-1 सांसद हैं। साथ ही 4 निर्दलीय सांसद भी विपक्ष के साथ हैं। इन सबके अलावा पीटीआई के सहयोगी दल PMLQ का भी एक सांसद विपक्ष के समर्थन में हैं। इस हिसाब से विपक्ष के पास नेशनल असेंबली में कुल 177 सांसदों का समर्थन है जो बहुमत के आंकड़ों के पार है।

Bishwajeet Kumar

Bishwajeet Kumar

Next Story