TRENDING TAGS :
मोदी का आबे ने किया जोरदार स्वागत, 13वीं भारत-जापान वार्षिक समिट में दोनों लेंगे भाग
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय जापान दौरे पर हैं। पीएम मोदी यामांशी प्रांत में रविवार को अपने समकक्ष शिंजो आबे से मिले। होटल माउंट फूजी में आबे ने मोदी का स्वागत किया। बता दें, दोनों प्रधानमंत्री 13वीं भारत-जापान वार्षिक समिट में हिस्सा लेने वाले हैं। इस दौरान रक्षा, स्वास्थ्य, कृषि और तकनीक जैसे क्षेत्रों में सहयोग को लेकर चर्चा होगी।
यह भी पढ़ें: इंद्रा नुई बर्थडे: कभी रिसेप्शनिस्ट थीं ये लेडी, आज हैं दुनिया की ताकतवर महिलाओं में शुमार
पीएम मोदी शनिवार (27 अक्टूबर) को देर रात टेक्यो एयरपोर्ट पहुंचे थे, जहां उनका स्वागत जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने किया था। फिर पीएम मोदी में एक होटल में भारतीयों से भी मिले। अब रविवार को प्रधानमंत्री आबे संग पीएम मोदी यामानशी प्रीफेक्चर की सुरम्य वादियों में स्थित हॉलिडे होम में डिनर करेंगे। बता दें, पीएम मोदी रात में वहीं रुकेंगे।
यह भी पढ़ें: एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी (हॉकी): भारत और पाकिस्तान में होगा खिताबी मुकाबला
वहीं, पीएम मोदी की यात्रा को लेकर विदेश सचिव विजय गोखले ने कहा है कि यह बैठक दोनों देशों के बीच होने वाली 13वीं शिखर बैठक है, जबकि 5वीं ऐसी बैठक है जिसमें पीएम मोदी हिस्सा लेने वाले हैं।
यह भी पढ़ें: नहीं रहे दिल्ली के पूर्व सीएम मदन लाल खुराना, 82 साल की उम्र में ली आखिरी सांस