TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

मेक्सिको: निजी विमान दुर्घटनाग्रस्त, 14 के मरने की आशंका

हवाई यातायात नियंत्रकों ने कहा कि उनका बोम्बार्डियर चैलेंजर 601 विमान से रविवार शाम संपर्क टूट गया था जब यह उत्तरी मेक्सिको के कोआहिला राज्य के ऊपर उड़ान भरते हुए अचानक बहुत ऊंचाई पर चला गया।

Shivakant Shukla
Published on: 7 May 2019 8:42 AM IST
मेक्सिको: निजी विमान दुर्घटनाग्रस्त, 14 के मरने की आशंका
X

टोरियोन: उत्तरी मेक्सिको में लॉस वेगास से मॉन्टेरे जा रहे एक निजी विमान का मलबा सोमवार को बरामद हुआ है। अधिकारी ने बताया कि यह विमान कुछ समय पहले लापता हो गया था और माना जा रहा है कि इसमें 14 लोग सवार थे।

हवाई यातायात नियंत्रकों ने कहा कि उनका बोम्बार्डियर चैलेंजर 601 विमान से रविवार शाम संपर्क टूट गया था जब यह उत्तरी मेक्सिको के कोआहिला राज्य के ऊपर उड़ान भरते हुए अचानक बहुत ऊंचाई पर चला गया।

ये भी पढ़ें— मोदी, शाह, राहुल, प्रियंका समेत ये दिग्गज नेता आज यहां करेंगे चुनाव प्रचार

इलाके का हवाई जायजा ले रहे अधिकारियों को सोमवार को एक विमान का मलबा मिला जो लापता हुए विमान से मेल खा रहा है।कोआहिला में मोनक्लोवा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के प्रमुख ने कहा, “हर चीज से लगता है कि यह वही विमान है” जो लापता हो गया था।

उन्होंने स्थानीय टीवी चैनल मल्टीमीडियोस को बताया, “विमान योजना के मुताबिक उसमें 11 यात्री और चालक दल के सदस्य सवार थे। हम आपात कर्मियों का मौके पर पहुंचने का इंतजार कर रहे हैं ताकि विमान के पंजीकरण संख्या की पुष्टि हो सके।”

ये भी पढ़ें— पीएम मोदी ने रमजान महीने के प्रारंभ होने पर दी बधाई

(एएफपी)



\
Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story