TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

कमर जावेद बाजवा ने संभाला पाक सेना प्रमुख का पद, राहिल ने भारत को चेताया

aman
By aman
Published on: 29 Nov 2016 4:39 PM IST
कमर जावेद बाजवा ने संभाला पाक सेना प्रमुख का पद, राहिल ने भारत को चेताया
X

इस्लामाबाद: पाकिस्‍तान के नए सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने मंगलवार को अपना पद ग्रहण कर लिया। बाजवा जनरल राहिल शरीफ की जगह लेंगे। कमर जावेद बाजवा ने रावलपिंडी में आयोजित एक समारोह में सेना प्रमुख का पदभार संभाला। गौरतलब है कि पाक पीएम नवाज शरीफ ने शनिवार को बाजवा को 'फोर स्‍टार जनरल' के रूप में तरक्‍की देते हुए उन्‍हें नया सेना प्रमुख नियुक्‍त किया था।

राहिल ने भारत को चेताया

मंगलवार को राहिल शरीफ ने दुनिया की छठी सबसे बड़ी सेना की कमान बाजवा के हाथों सौंपी। इस मौके पर पाक के पूर्व सेनाध्यक्ष राहिल शरीफ भारत को चेतावनी देने से भी बाज नहीं आए। बतौर आर्मी चीफ अपने अंतिम भाषण में राहिल शरीफ ने खासतौर से भारत का जिक्र किया। राहिल ने क्षेत्र में उग्र और अशांति का वातावरण बनाने का आरोप लगाते हुए भारत को चेतावनी भी दी।

कहा- हमारे धैर्य को ना समझें कमजोरी

राहिल शरीफ ने आरोप लगाते हुए कहा कि हाल के महीनों में कश्मीर में भारत के आक्रामक रुख और आतंकवाद बढ़ाने से पूरे इलाके को खतरा पैदा हो गया है। उन्होंने एक तरह से धमकाने वाले अंदाज में कहा कि 'भारत अगर पाकिस्तान की धैर्य की नीति को कमजोरी समझने की भूल कर रहा है, तो यह उसके लिए खतरनाक है।'



\
aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story