TRENDING TAGS :
कमर जावेद बाजवा ने संभाला पाक सेना प्रमुख का पद, राहिल ने भारत को चेताया
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के नए सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने मंगलवार को अपना पद ग्रहण कर लिया। बाजवा जनरल राहिल शरीफ की जगह लेंगे। कमर जावेद बाजवा ने रावलपिंडी में आयोजित एक समारोह में सेना प्रमुख का पदभार संभाला। गौरतलब है कि पाक पीएम नवाज शरीफ ने शनिवार को बाजवा को 'फोर स्टार जनरल' के रूप में तरक्की देते हुए उन्हें नया सेना प्रमुख नियुक्त किया था।
राहिल ने भारत को चेताया
मंगलवार को राहिल शरीफ ने दुनिया की छठी सबसे बड़ी सेना की कमान बाजवा के हाथों सौंपी। इस मौके पर पाक के पूर्व सेनाध्यक्ष राहिल शरीफ भारत को चेतावनी देने से भी बाज नहीं आए। बतौर आर्मी चीफ अपने अंतिम भाषण में राहिल शरीफ ने खासतौर से भारत का जिक्र किया। राहिल ने क्षेत्र में उग्र और अशांति का वातावरण बनाने का आरोप लगाते हुए भारत को चेतावनी भी दी।
कहा- हमारे धैर्य को ना समझें कमजोरी
राहिल शरीफ ने आरोप लगाते हुए कहा कि हाल के महीनों में कश्मीर में भारत के आक्रामक रुख और आतंकवाद बढ़ाने से पूरे इलाके को खतरा पैदा हो गया है। उन्होंने एक तरह से धमकाने वाले अंदाज में कहा कि 'भारत अगर पाकिस्तान की धैर्य की नीति को कमजोरी समझने की भूल कर रहा है, तो यह उसके लिए खतरनाक है।'